बिलासपुर: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए बिलासपुर रविवार को अनलॉक कर दिया गया है. बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर (Bilaspur Collector Sarans Mittar) ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिसमें रविवार को अनलॉक करने की बात कही गई है. अब रविवार को भी दोपहर 2 बजे तक बाजार खुलेंगे. दोपहर दो बजे के बाद से लॉकडाउन के नियम का पालन करना होगा. रविवार के दिन रात 8 बजे तक ब्यूटी पार्लर और सैलून को खुला रखने की छूट दी गई है. जिले में अब तक हर रविवार को टोटल लॉकडाउन रहता था.
दोपहर 2 बजे के बाद ये सुविधाएं रहेंगी जारी
जारी आदेश में दोपहर 2 बजे के बाद दुलानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस दौरान केवल अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल दुकान, पशु चिकित्सालय, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और PDS दुकानें खुल सकेंगी. वहीं दूध, फल, सब्जी न्यूज़ पेपर, पेट शॉप, होटल, रेस्टोरेंट को होम डिलीवरी की छूट रहेगी. ब्यूटी पार्लर, सैलून और विवाह प्रयोजन हेतु मैरिज हॉल, रेस्टोरेंट के संचालन की अनुमति दी गई है. ब्यूटी पार्लर और सैलून को रविवार रात 8 बजे तक खोलने की इजाजत दी गई है.
रायपुर अब 'रविवार को रहेगा अनलॉक', दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे बाजार
राजधानी रायपुर सबसे पहले रविवार को हुआ है अनलॉक
जिले में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए इससे पहले रविवार को छोड़कर अन्य दिनों में रात 8 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी. बता दें कि कोरोना के घटते मामले को देखते हुए सबसे पहले रायपुर ने रविवार को ऑनलॉक किया था. 16 जून को रायपुर कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए रायपुर रविवार को अनलॉक किया था. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (Raipur Collector Saurabh Kumar) ने बुधवार को यह आदेश जारी किया.