गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.मंगलवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारी सड़कों पर उतरे. कलेक्टर और एसपी ने पेंड्रा में बनाये गए कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. जिन इलाकों में सक्रमितों की संख्या ज्यादा है वहां अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.पेंड्रा के भारतीय स्टेट बैंक में मिले कोरोना मरीज के बाद बैंक को भी तत्काल बन्द करने के निर्देश दिए हैं.
नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन भी काफी सख्त है. मंगलवार को जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी और एसपी सूरज सिंह परिहार दलबल के साथ पेंड्रा पहुंचे और कंटेनमेंट जोन का पैदल ही निरीक्षण किया.
लॉकडाउन के पहले दिन दुर्ग में शहर से गांव तक पसरा सन्नाटा
नियमों का पालन करने की अपील
कलेक्टर और एसपी ने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.वहीं गौरेला के साप्ताहिक बाजार में भी कलेक्टर और एसपी ने निरीक्षण किया. दुकानदारों को कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.