बिलासपुर : सीएम भूपेश बघेल ने बूथ चलो अभियान का आगाज किया.वार्ड क्रमांक 22 में सीएम भूपेश बघेल ने बूथ के कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए.इस दौरान सीएम ने बीजेपी के 15 साल के शासन के दौरान कांग्रेस पार्टी के संघर्ष को याद किया. साथ ही साथ एक बार फिर से चुनाव में जीतकर आने और कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया.इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सामने कोई भी आ जाए.उनकी ही सरकार फिर से बनने वाली है.
जेपी नड्डा के दौरे पर सीएम भूपेश ने कसा तंज : वहीं सीएम भूपेश बघेल ने जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम भूपेश बघेल जब ये पूछा गया कि जेपी नड्डा का दौरा होने से क्या संभाग की 24 सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो जाएगा.तो उन्होंने अपने ही अंदाज में इस सवाल का जवाब पत्रकारों को दिया.
'' संभाग की 24 सीटों पर कब्जा भाजपा बाद में करें, पहले वह अपनी पार्टी को बचा लें. क्योंकि उनकी पार्टी के नेता पार्टी पर कब्जा करने के लिए लड़ रहे हैं. एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय सभी खुद को पार्टी का बड़ा नेता बताकर पार्टी पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले भाजपा को इन नेताओं से बचा लें. फिर बाद में संभाग की 24 सीटों पर कब्जा जमाए.'' भूपेश बघेल,सीएम, छत्तीसगढ़
अरुण साव का मान रखने की अपील की : जेपी नड्डा के दौरे को लेकर सीएम भूपेश बघेल यहीं नहीं रुके. भूपेश बघेल के मुताबिक प्रदेश में सत्ता वापसी की बात जो भाजपा कर रही है वो मात्र अफवाह है.ये बात प्रदेश की जनता अच्छे तरीके से जानती है.सीएम भूपेश ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो भाजपा के अफवाह को जनता के सामने जाकर बताए, वहीं जेपी नड्डा से कहा है कि वो प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का थोड़ा मान रखते हुए उड़ान योजना में एक बार फिर से बिलासपुर एयरपोर्ट को शामिल करें.