गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिये बयान पर इन दिनों देशभर में हंगामा मचा है. किसानों के साथ विपक्ष ने उनके इस बयान पर आपत्ति जताई है. अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री के बयान पर उनको निशाने पर लिया है. मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों को आंदोलनजीवी और परजीवी बताने पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है.
सीएम का पलटवार, बोले- बांग्लादेशी सीमा BJP ने क्यों नहीं किया सील ?
मुख्यमंत्री ने कहा है, देश में कई आंदोलनकारी हुए. लाला लाजपत राय से लेकर भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी तक सबने आंदोलन करके ही देश को आजाद कराया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके बारे में प्रधानमंत्री के क्या विचार हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर देश को आजाद कराने वाले प्रधानमंत्री जी को आंदोलनदजीवी लगते हैं तो अंग्रेजों के तलवे चाटने वालों को वे क्या कहेंगे. जिन्होंने अंग्रेजों की मुखबिरी की उनके बारे में प्रधानमंत्री के क्या विचार हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में आयोजित अरपा महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे.