बिलासपुर: शनिवार को 43वें राउत नाचा महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए. CM पारंपरिक राउत नाच के रंग में रंगते नजर आए. सीएम यदुवंशियों के पारंपरिक परिधान में खुद नृत्य करते राउत दल के बीच पहुंचे और उनके बीच जाकर राउत नाच में शामिल हुए. CM भूपेश बघेल ने इस दौरान कई गभीर मुद्दों पर बयान दिए. उन्होंने छत्तीसगढ़ BJP और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. सीएम ने कहा कि किसान धान बेच सके इसलिए निगरानी समिति का गठन किया गया है. उन्होंने पूर्व की रमन सरकार के दौरान हुए धान खरीदी का उदाहरण देते हुए BJP पर निशाना साधा. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी होने पर हर संभव मदद की बात कही है.
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए अफवाह फैलाने वाली फैक्ट्री तक कह दिया. सीएम ने कहा कि धान खरीदी को लेकर विपक्ष अफवाह फैला रहा है. छत्तीसगढ़ के किसानों को विपक्ष भ्रमित कर रहा है. सीएम ने कहा कि किसान धान बेच सके इसलिए निगरानी समिति का गठन किया गया है . इसके अलावा कोंडागांव में किसान की आत्महत्या, बारदाने की आपूर्ति, दिल्ली में किसानों के आंदोलन पर भी CM बघेल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कृषि कानूनों गलत बताया है.
पढ़ें: अन्नदाता की मौत पर सियासत: बीजेपी ने किसान के परिवार से की मुलाकात, बघेल सरकार पर किया प्रहार !
किसान आत्महत्या मामले पर दिए निर्देश
कोंडागांव में किसान आत्महत्या के मामले पर सीएम भूपेश ने कहा है कि यह घटना दुर्भाग्यजनक है. इस मामले पर अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं. गिरदवारी और रकबा सर्वे में किसानों की शिकायत पर तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: छत्तीसगढ़: रकबे में कमी से दुखी किसान ने दी जान, बिचौलिए दूसरे राज्यों का खपा रहे धान
बारदाने के लिए संघर्ष
धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर CM बघेल ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि भारत सरकार से 4.50 लाख बारदाने के गठान की मांग की गई थी. लेकिन सरकार मात्र 1 लाख 48 हजार गठान ही उपलब्ध करा सकी है. ऐसे में राज्य सरकार इसकी आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रही है. प्लास्टिक के बोरे और PDS से बारदाने की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें: किसानों के चेहरे पर छाई मुस्कान, 4 दिनों में 15 हजार किसानों ने बेची 76 करोड़ की धान
कृषि कानून पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए
CM भूपेश बघेल ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को सही बताया. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों को नहीं पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं. उन्होंने किसानों को समर्थन देने की बात कही. साथ ही कहा कि कांग्रेस किसानों का समर्थन कर रही है. केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार यदि किसान हितैषी है तो देश भर के किसानों की फसल का समर्थन मुल्य में खरीदी करे. सीएम ने वैक्सीन को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से हुई बातचीत के संदर्भ में कहा कि उन्होंने पीएम से पहले ही खेप में प्रदेश को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाने की मांग की है.
स्कूल अभी नहीं खुलेंगे
कोरोना में बंद पड़े स्कूल को लेकर सीएम भूपेश ने स्पष्ट किया है कि अभी फिलहाल प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे. उन्होंने कहा है कि कोराना का भय बना हुआ है इसलिए स्कूल अभी नहीं खुलेंगे.