बिलासपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने अकबर इलाहाबादी की मशहूर पंक्तियां 'खींचो न कमानों को न तलवार निकालो, जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो' बोलते हुए पत्रकारों में जोश का संचार किया.
सिम्स ऑडिटोरियम में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सीएम ने नई कार्याकारिणी को शपथ दिलवाई. इस दौरान सीएम ने जहां पत्रकारों की व्यवहारिक चुनातियों की बात रखी, तो वहीं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से इतर सोशल मीडिया की गतिविधियों पर चिंता भी जाहिर की. सीएम ने कहा कि, 'स्थापित मीडिया पर नियंत्रण के जहां कुछ उपाय भी हैं तो वहीं सोशल मीडिया पर अंकुश लगाना कठिन हो गया है'.
वहीं नई पीढ़ी पर चिंता जाहिर करते हुए सीएम ने कहा कि, 'नई पीढ़ी अब अखबार बिल्कुल नहीं पढ़ती और जबसे स्मार्ट फोन आ गया है तबसे स्थिति कुछ ज्यादा खराब हो गई हैं'. वहीं प्राइवेट चैनलों पर कटाक्ष करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि, 'बहुत पहले जब किसी बड़े शख्स की मौत हो जाती थी, तो भारत सरकार द्वारा नियंत्रित चैनल में लंबे समय तक शोकधुन सुनाई जाती थी, लेकिन अब प्राइवेट चैनलों को इस बात की परवाह बिल्कुल नहीं है और किसी के मौत होने के बाद भी विज्ञापन का कारोबार चलते रहता है'.