बिलासपुर: प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल हरेली तिहार मनाने बिलासपुर के नेवरा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि 'जनता ने भाजपा को 15 साल दिया था, उसमें तो कुछ कर नहीं कर पाए, अब हमसे पूछ रहे हैं क्या काम किया.
सीएम बघेल ने विपक्ष के 'नरवा, गरवा, घुरवा अऊ बारी' के लिए फंड के सवाल पर कहा कि 'हमारी योजना सफल है और हम फंड की कमी नहीं आने दे रहे हैं'.
एक दूसरे पर वार पलटवार
भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बयान से सियासत गर्मा गई है. चंद्राकर ने कांग्रेस के महात्वाकांक्षी योजना का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि 'जय हो नरवा गरवा घुरवा बारी, दारू पीके मस्त रहो संगवारी'. इस पर कवासी लखमा ने पलटवार करते हुए कहा कि 'अजय चंद्राकर के पेट में दर्द है तो महुआ के दारू पिए'.
देखें: VIDEO : सीएम भूपेश बघेल ने खेली गेड़ी, हाथ पर नचाया लट्टू
सीएम ने बड़े धूमधाम से मनाया तिहार
बता दें कि सीएम ने इस दौरान प्रदेश के पहले लोक पर्व हरेली के तिहार को तखतपुर के गनियारी और नेवरा गांव में ग्रामीणों के बीच बड़े धूमधाम से मनाया.