बिलासपुर : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. सीएम भूपेश बघेल ने देश को विश्वगुरु बनाने की बात को लेकर केंद्र को कठघरे में खड़ा किया.सीएम भूपेश के मुताबिक देश को विश्वगुरु बनाने की बात की जा रही है. गुरु का काम लोगों का मार्गदर्शन करना होता है.समस्याओं को समझकर, लोगों के बीच वैमनस्यता के भाव को दूर करना होता है.लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों के बीच खाई बढ़ाने का काम कर रहे हैं. देश के लोगों को लड़ाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में भारत कैसे विश्व गुरु बन सकता है.?
केजरीवाल पर सीएम भूपेश का निशाना : आपको बता दें कि रविवार को बिलासपुर में आम आदमी पार्टी की बड़ी सभा हुई थी.जिसमें केजरीवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. केजरीवाल ने कहा था कि छत्तीसगढ़ के नेता भ्रष्ट हैं.भगवान ने छत्तीसगढ़ में कोई कमी नहीं की है. सब कुछ दिया है. जंगल दिया, प्राकृतिक सुंदरता दी, खनिज संपदा दी.लेकिन प्रदेश को ईमानदार नेता नहीं दिया. केजरीवाल के इस बयान पर सीएम भूपेश ने पलटवार किया है.
''दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पिछले समय भी आए थे.तैयारी किए थे, लेकिन रिजल्ट क्या आया सब ने देखा. जिन्हें छत्तीसगढ़ के बारे में पता नहीं है, यहां की समस्याओं के बारे में पता नहीं है, वह रेवड़ी के बारे में बोलकर गए हैं. छत्तीसगढ़ उतना ही नहीं है. दिल्ली की अपनी अलग बात है. दिल्ली देश की राजधानी है. सारा पैसा वहां जाता है, सारी सुविधाएं वहां दी जाती हैं. दिल्ली की अपनी समस्याएं हैं. छत्तीसगढ़ की अपनी भौगोलिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परेशानियां हैं. केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लोगों को ईमानदार न बताते हुए गाली देकर गए हैं.'' भूपेश बघेल, सीएम , छत्तीसगढ़
महाराष्ट्र के हालात सेंट्रल एजेंसी की देन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र में चल रहे हालिया राजनीतिक उठापटक को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. भूपेश बघेल के मुताबिक महाराष्ट्र में जो भी चल रहा है वो सब सेंट्रल एजेंसियों का कमाल है. ईडी और आईटी का जिसके घर दो दिन पहले रेड पड़ा. कल उन्होंने मंत्रिमंडल का शपथ ले लिया. आगे सीएम बघेल ने मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की अटकलों पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी.