गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला के प्रथम वर्षगांठ पर 2 दिवसीय अरपा महोत्सव का आयोजन हुआ. महोत्सव के समापन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत समेत कई जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए. भूपेश बघेल ने करोड़ों रुपयों के विकास कार्य की घोषणा की है. डॉ चरणदास महंत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए जिले को सौगात देने के लिए धन्यवाद और आभार दिया है.
महंत ने कहा कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला छोटा जरूर है, लेकिन जिले के लोगों का दिल बड़ा है. एक साल में यह जिला इतना समृद्धशाली हो जाएगा इसकी हमने कल्पना नहीं की थी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के लोगों को अरपा महोत्सव और जिले की पहली वर्षगांठ की बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो काम साल 2000 मे होना चाहिए था वह काम 2020 में पूरा हो सका. उन्होंने महोत्सव में लगाए गई प्रदर्शनी की भी प्रशंसा की है.
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की स्थापना दिवस पर अरपा महोत्सव का शुभारंभ
बदलेगा महोत्सव का स्वरूप
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले दिनों में अरपा महोत्सव का स्वरूप बदलेगा. डॉ. भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय और स्कूल में भंवर सिंह पोर्ते की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल धान खरीदी में प्रदेश ने रिकॉर्ड दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि अरपा नदी के अलावा अन्य नदी का भी जिले से ही उद्गम है. जिले की यह भी एक पहचान है. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अरपा नदी का उदगम इतिहास में दर्ज स्थल ही है. उन्होंने जानकारी दी है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की अगली किस्त 31 मार्च से पहले किसानों के खाते में पहुंच जाएगी.
2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आमजनों में काफी उत्साह था. हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम का आनंद उठाने पहुंच रहे थे. छत्तीसगढ़ का 28वां जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का एक साल पूरा होने पर अरपा महोत्सव 2021 का आगाज किया गया है.