बिलासपुर: जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के हाईस्कूल में तीजा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शिरकत की. कार्यक्रम में विधायक रश्मि सिंह ठाकुर के साथ ही जगजीत सिंह मक्कड, जितेन्द पांडेय सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद रहे.
पढ़ें : औद्योगिक क्षेत्र को मुख्यमंत्री का तोहफा, इन उद्योगों को मिलेगी बड़ी रियायत
इस दौरान प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सरकार की ओर से 8 महीने में किए गए विकास कार्यों को गिनाया. वहीं हल्की बारिश के कारण पंडाल में बैठे लोगों को कीचड़ भरे माहौल से भी गुजरना पड़ा, लेकिन कार्यकर्ता और जनता कीचड़ भरे पंडाल में भी सीएम को सुनने के लिए डटे रहे.
भाजपा पार्षदों ने किया विरोध
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पांच महिलाओं को राशन कार्ड बांटे . वहीं भूपेश बघेल ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा के कुछ पार्षदों ने नगर पालिका परिषद कार्यालय में मूलभूत संसाधनों की कमी को मुद्दा बनाकर प्रदर्शन किया.