बिलासपुर: सीएम भूपेश बघेल आज तीन जिले बलौदाबाजार-भाटापारा, बिलासपुर और राजनांदगांव के दौरे पर रहेंगे. CM बघेल संत बाबा गुरू घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में आयोजित गुरूदर्शन मेले में शिरकत करेंगे, साथ ही राजनांदगांव और बिलासपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
गिरौदपुरी के गुरूदर्शन मेले में करेंगे शिरकत
भूपेश बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सबसे पहले वो रायपुर से दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर साढ़े बारह बजे तक राजनांदगांव जिले के ग्राम जोगी दल्ली पहुंचेंगे. जहां वीरांगना अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1.50 बजे बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम गिरौदपुरी पहुंचकर गुरूदर्शन मेले में शिरकत करेंगे.
गोधन से चलेगी ग्रामीण अर्थव्यवस्था: अंबिकापुर का एम्पोरियम बना उदाहरण
गिरौदपुरी से दोपहर ढाई बजे CM बिलासपुर के लिए रवाना होंगे. बिलासपुर में तीन बजे के आसपास सीएम बघेल शहर के जैन इंटरनेशनल स्कूल स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वो होटल मैरियट पहुंचने के बाद एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शाम 4:30 से 6:30 तक उनका समय आरक्षित रखा गया है. शाम 6:30 बजे सीएम सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना होंगे.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का बिलासपुर दौरा
बिलासपुर जिले में सीएम के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री अश्विनी चौबे भी मौजूद रहेंगे. मंत्री चौबे रायपुर से शाम 7 बजे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे और रात 9 बजे बिलासपुर स्थित रामा वर्ल्ड में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. मंत्री अश्विनी चौबे बिलासपुर के सर्किट हाउस में आज रात विश्राम करेंगे. चौबे कल सुबह 5:30 बजे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.