बिलासपुरः सीएम भूपेश बघेल ने मगंलवार को एक साल का कार्यकाल पूरा करने के दौरान मस्तूरी विधानसभा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने आरएसएस और बीजेपी सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा.
सीएम बघेल ने केंद्र सरकार को अंग्रेजों के समर्थक बताते हुए उन्हें अंग्रेजों के फूट डालो और शासन करो नीति पर चलने वाला बताया. साथ ही एनआरसी और कैब के लागू होने पर अपना विरोध जताया और फार्म में हस्ताक्षर करने से इंकार किए.
नागरिकता का सवाल आरएसएस से करें
कार्यक्रम के बाद सीएम बघेल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पीएम मोदी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को नागरिकता देने के लिए कांग्रेस से सवाल न करके आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछना चाहिए, क्योंकि आरएसएस के मुताबिक भारत के नक्शे में पाकिस्तान, बांग्लादेश, तिब्बत, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल और श्रीलंका भी शामिल है.
देश में गृहयुद्ध की स्थिती
एनआरसी और कैब के मामलें में सीएम बघेल ने केंद्र सरकार से सवाल भी किए. यदि लोगों के पास नागरिकता प्रमाण पत्र नहीं है तो उन्हें कौन सा देश भेजेंगे. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि देश के मूल समस्या बेरोजगारी, मंदी, मंहगाई से ध्यान हटाकर गृहयुद्घ की ओर धकेल रहे हैं.