बिलासपुर: नगर पंचायत पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 11 में मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट कराने को लेकर प्रत्याशी और समर्थकों के बीच झड़प हो गई. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. साथ ही मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल पेंड्रा के सभी 15 वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.
मामला नगर पंचायत पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 11 का है. जहां जब एक प्रत्याशी समर्थक मतदाताओं को अपने साथ मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर मतदान करा रहा था. इसी दौरान एक दूसरे प्रत्याशी की नजर उस पर पड़ गई और विवाद की स्थिति बन गई. इसके बाद वार्ड क्रमांक 11 के प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में ही मतदान केंद्र पर भिड़ गए.
समर्थक और प्रत्याशी में झड़प
इस दौरान एक दूसरे प्रत्याशी पर अपने पक्ष में वोट कराने का आरोप लगाकर जमकर गाली-गलौच और झूमा झटकी हुई. इतना ही नहीं मामला शांत कराने के बाद दोबारा प्रत्याशी और पुलिस के बीच मतदान केंद्र से दूर करने को लेकर विवाद हो गया. बता दें, मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी में सभी समर्थकों को दूर कराया गया. जिससे मतदान पर किसी तरह का असर न पड़े.