बिलासपुरः रतनपुर के ग्रामीण अंचल पूडू पचरा मार्ग किनारे पर गुरूवार की शाम कुत्तों के झुंड ने एक नर चीतल पर हमला कर दिया, जिससे चीतल गंभीर रुप से घायल हो गया. तेंदु खाने गए बच्चों ने चीतल की जान बचााई और वन विभाग को घटना की सूचना दी. वन विभाग ने घायल चीतल को डिपो में लाकर उसका इलाज कियाऔर सुरक्षित वन परिक्षेत्र कार्यालय में रखा था, जहां देर चीतल की मौत हो गई.
रतनपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर सी आर नेताम ने बताया कि खैरा के नीलगिरी प्लांटेशन के पास चीतल को 8 से 10 कुत्तों ने नोच कर बुरी तरह घायल कर दिया था. जिसकी सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सकों को बुलाकर उसका इलाज कराया गया. इस दौरान देखा गया कि नर चीतल का पिछला पैर कुत्तों के नोचने से अलग हो गया था और दूसरा पैर फैक्चर हो गया था. इसके बाद सुरक्षित वन विभाग कार्यालय के परिसर में रखा गया. जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई.