बिलासपुर: कोरोना मामले पर बुधवार को होने वाली सुनवाई हाईकोर्ट में टल गई है. हाईकोर्ट ने यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय की एडवाइजरी जारी करने के बाद लिया है.
बता दें कि हाईकोर्ट कोरोना और अन्य मामलों में पिछले कई दिनों से सुनवाई कर रहा है. इन मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम के जरिए की जा रही थी, लेकिन पिछले कई दोनों से जूम एप को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय एडवाइजरी जारी कर रहा था. एडवाइजरी में लगातार जूम एप से देश के संस्थानों की सुरक्षा और गोपनीयता को खतरा बताया जा रहा था.
जिसके कारण इस एप को इस्तेमाल करने से गृह मंत्रालय मना कर रहा था. दरअसल यह एप चीन में डिजाइन किया गया है, इसलिए गृह मंत्रालय ने इस एप के जरिए गोपनीय जानकारियां और दस्तावेजों पर नजर रखने का अंदेशा जताया है. इसे देखते हुए हाईकोर्ट ने शुक्रवार को होने वाली सुनवाई को 20 अप्रैल तक टाल दी है.
जिन मामलों पर शुक्रवार को सुनवाई होने वाली थी, उनमें तबलीगी जमात और बिलासपुर में कोरोना की टेस्टिंग सेंटर का मामला शामिल था. अब इन मामलों की सुनवाई 20 अप्रैल को होगी.