ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 332 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात, 18 सितंबर को सीएम करेंगे लोकार्पण - विकास कार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 332 करोड़ 64 लाख रुपये के 208 विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं. सीएम बघेल अपने निवास कार्यालय से 18 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

development works in Gaurella Pendra Marwahi
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को विकास कार्यों की सौगात
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 5:35 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 सितंबर को नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 332 करोड़ 64 लाख रुपये के 208 विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं. इसमें 84 करोड़ 10 लाख रुपये के 29 विकासकार्यों का लोकार्पण और 248 करोड़ 78 लाख रुपये के 179 विकासकार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से 18 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के साधू हॉल गौरेला में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में नव गठित जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरूण चौहान मौजूद रहेंगे.

29 विकासकार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री बघेल नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 84 करोड़ रुपये से अधिक के 29 विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. जिसमें 76 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज, कंचनडीह-बारीउमरांव मार्ग पर सोननदी पर 2 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, ग्राम बगरा, बेलगहना गोरखपुर, पूटा, पटेल पारा, पंडरीपानी, जोरा डोंगरी में 45 लाख 15 हजार रुपये की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन सहित विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण शामिल है.

पढ़ें: बीजापुर: 4 निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

248 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से 179 विकासकार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री बघेल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 248 करोड़ 78 लाख रुपये के 179 विकासकार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. जिन नए स्वीकृत विकासकार्यों का शिलान्यास होगा, उसमें मुख्य रूप से राजाडीह जलाशय निर्माण के लिए 12 करोड़ 22 लाख रुपये, घघरा उपर खुज्जी, गंगांपुर जलाशय और चौरसिया जलाशय की नहरों में सीमेंट कांक्रीट लायनिंग का कार्य के लिए 18 करोड़ रुपये, सोन नदी पर तीन पुल निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये, संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए 24.94 करोड़ रुपये, सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के 9 कार्यों के लिए 143 करोड़ 78 लाख रुपये, सड़क डामरीकरण के 12 कार्यों के लिए 8 करोड़ 40 लाख रुपये सहित विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 सितंबर को नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को 332 करोड़ 64 लाख रुपये के 208 विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं. इसमें 84 करोड़ 10 लाख रुपये के 29 विकासकार्यों का लोकार्पण और 248 करोड़ 78 लाख रुपये के 179 विकासकार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से 18 सितंबर को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत करेंगे. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के साधू हॉल गौरेला में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में नव गठित जिले के प्रभारी मंत्री और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और जिला पंचायत बिलासपुर के अध्यक्ष अरूण चौहान मौजूद रहेंगे.

29 विकासकार्यों का लोकार्पण

मुख्यमंत्री बघेल नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 84 करोड़ रुपये से अधिक के 29 विकासकार्यों का लोकार्पण करेंगे. जिसमें 76 करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से निर्मित रेलवे ओवरब्रिज, कंचनडीह-बारीउमरांव मार्ग पर सोननदी पर 2 करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल, ग्राम बगरा, बेलगहना गोरखपुर, पूटा, पटेल पारा, पंडरीपानी, जोरा डोंगरी में 45 लाख 15 हजार रुपये की लागत से निर्मित आंगनबाड़ी भवन सहित विभिन्न योजनाओं का करेंगे लोकार्पण शामिल है.

पढ़ें: बीजापुर: 4 निर्माण कार्यों के लिए 20 लाख रुपये की राशि स्वीकृत

248 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से 179 विकासकार्यों का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री बघेल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 248 करोड़ 78 लाख रुपये के 179 विकासकार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. जिन नए स्वीकृत विकासकार्यों का शिलान्यास होगा, उसमें मुख्य रूप से राजाडीह जलाशय निर्माण के लिए 12 करोड़ 22 लाख रुपये, घघरा उपर खुज्जी, गंगांपुर जलाशय और चौरसिया जलाशय की नहरों में सीमेंट कांक्रीट लायनिंग का कार्य के लिए 18 करोड़ रुपये, सोन नदी पर तीन पुल निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये, संयुक्त जिला कार्यालय भवन के लिए 24.94 करोड़ रुपये, सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के 9 कार्यों के लिए 143 करोड़ 78 लाख रुपये, सड़क डामरीकरण के 12 कार्यों के लिए 8 करोड़ 40 लाख रुपये सहित विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.