ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्य निर्वाचन अधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण - इंटरनेट कनेक्टिविटी का जायजा

रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में स्थित आदिवासी बहुल ग्रामों का भ्रमण किया. निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों और वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली.

Reena Baba Saheb Kangale inspected polling booths
रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 2:24 AM IST

Updated : Oct 10, 2020, 7:28 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में स्थित आदिवासी बहुल ग्रामों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यहां स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. इनमें शासकीय प्राथमिक शाला बोइरडांड़, ग्राम चुकतीपानी और बालक प्राथमिक शाला कुम्हारी मतदान केन्द्र शामिल हैं.

रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से चर्चा करते हुए सभी मतदाताओं के पास इपिक कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी भी ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बहुल गांवों में जाकर ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है.

inspected polling stations in remote areas
मताधिकार की जानकारी देती मुख्य निर्वाचन अधिकारी

पढे़ं: 'दिल्ली से होगा मरवाही प्रत्याशी का एलान, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे'

डाक मतपत्र से मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि मताधिकार हमारा अधिकार होने के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित/संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग मतदाता और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है. उन्होंने 12 डी फार्म के बारे में बताते हुए वहां उपस्थित एक मतदाता का 12डी फार्म स्वयं की उपस्थिति में भरवाया. उन्होंने मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों की संख्या की जानकारी भी ली है.

इंटरनेट कनेक्टिविटी का जायजा

निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों और वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के कोविड-19 से बचाव के संबंध में दिए गए सभी दिशा-निर्देर्शों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय दंडाधिकारी मरवाही को दिए हैं. मास्क पहनने और मतदान केन्द्र में समाजिक दूरी के नियमों के पालन करने के निर्देश भी दिए हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ अंचलों में स्थित आदिवासी बहुल ग्रामों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने यहां स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया. इनमें शासकीय प्राथमिक शाला बोइरडांड़, ग्राम चुकतीपानी और बालक प्राथमिक शाला कुम्हारी मतदान केन्द्र शामिल हैं.

रीना बाबा साहेब कंगाले ने मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से चर्चा करते हुए सभी मतदाताओं के पास इपिक कार्ड की उपलब्धता के संबंध में जानकारी भी ली है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा बहुल गांवों में जाकर ग्रामीणों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया है.

inspected polling stations in remote areas
मताधिकार की जानकारी देती मुख्य निर्वाचन अधिकारी

पढे़ं: 'दिल्ली से होगा मरवाही प्रत्याशी का एलान, प्रचंड बहुमत से जीतेंगे'

डाक मतपत्र से मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि मताधिकार हमारा अधिकार होने के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित/संदिग्ध(प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग मतदाता और 80 साल से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है. उन्होंने 12 डी फार्म के बारे में बताते हुए वहां उपस्थित एक मतदाता का 12डी फार्म स्वयं की उपस्थिति में भरवाया. उन्होंने मतदान केन्द्रों में दिव्यांगों की संख्या की जानकारी भी ली है.

इंटरनेट कनेक्टिविटी का जायजा

निर्वाचन अधिकारी ने संवेदनशील मतदान केन्द्रों और वेब कास्टिंग के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की भी जानकारी ली. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के कोविड-19 से बचाव के संबंध में दिए गए सभी दिशा-निर्देर्शों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश अनुविभागीय दंडाधिकारी मरवाही को दिए हैं. मास्क पहनने और मतदान केन्द्र में समाजिक दूरी के नियमों के पालन करने के निर्देश भी दिए हैं.

Last Updated : Oct 10, 2020, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.