गौरेला पेंड्रा मरवाही : तीन माह तक चलने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आज से शुरू हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलों का शुभारंभ किया है. मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव ने निमधा गांव में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में गेड़ी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर और स्वयं गिल्ली डंडा खेल प्रतियोगिता का आगाज किया. इस दौरान विधायक ने खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की शुभकामनाएं दी. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बाटी,भंवरा, गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली सहित 14 परंपरागत खेल हैं. जिला कलेक्टर के दिशा निर्देशन में जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक शुरु किया गया (Chhattisgarhia Olympics 2022) है.
मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव उद्घाटन समारोह में कहा कि '' प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया खेलों को बढ़ावा एवम एक नई पहचान दिलाने के लिए सराहनीय पहल किए हैं. विधायक ने जिले के खिलाड़ियों को आपसी भाईचारे और खेल भावना से खेलते हुए जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी. यह जिले के खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर है. खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का भरपूर उपयोग करते हुए राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए एक नई ऊंचाइयों तक पहुंचेंगे ऐसी हमारी शुभकामनाएं हैं. राज्य युवा आयोग के सदस्य उत्तम वासुदेव ने भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की तारीफ करते हुए खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज, सीएम बघेल ने किया उद्घाटन
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में जानकारी दी और खिलाड़ियों को एक दूसरे का सहयोग करने और खेल नियमों का पालन करते हुए जिले और देश-प्रदेश का नाम रौशन करने शुभकामनाएं दी. कलेक्टर के दिशा निर्देशन में आज जिले के सभी राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का विधिवत शुभारंभ हुआ. क्लब स्तर पर यह आयोजन 11 अक्टूबर तक चलेगा. ओलंपिक के सफल आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है.