गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले की प्राकृतिक सुंदरता फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर खींच रही है. इन दिनों पेंड्रा में छत्तीसगढ़ी फिल्म की शूटिंग भी चल रही है. पेंड्रा के आसपास के इलाकों में फिल्म की शूटिंग चल रही है. खास बात ये भी है कि फिल्म निर्माता लोकल कलाकारों को भी फिल्म में काम करने का मौका दे रहे हैं. इलाके के कलाकारों में इसे लेकर उत्साह भी बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर मया के चिन्हा की शूटिंग
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर मया के चिन्हा की शूटिंग चल रही है. फिलहाल पेंड्रा के फल उद्यान, इंदिरा गार्डन, घघरा जलाशय और बस्ती बंगरा इलाके में स्थित झोझा जल प्रपात पर शूटिंग चल रही है. बता दें ये सभी इलाके प्राकृतिक सौंदर्य के केंद्र हैं. ऐसे में इन लोकेशनों पर सीन फिल्माये जा रहे हैं.
अजीत जोगी की बायोपिक फिल्म के ऑडिशन में पहुंचे सैकड़ों कलाकार
छत्तीसगढ़ी बोली को बचाने की पहल
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला मध्यप्रदेश से लगा हुआ है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों राज्यों का प्रभाव यहां के लोगों में दिखता है. यहां छत्तीसगढ़ी बोली भी कम बोली जाती है. मध्यप्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र की भाषा यहां सुनने को मिलती है. फिल्म के डायरेक्टर कन्हैया पटेल का कहना है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ी भाषा लुप्त होती जा रही है. ऐसे में हम लोगों ने छत्तीसगढ़ की परंपरागत भाषा के प्रति जागरूकता लाने का निर्णय लिया है.
फिल्म 'कागज' जैसा केस, 62 साल बाद बोला बुजुर्ग 'अभी जिंदा हूं साहब'
डायरेक्टर कन्हैया पटेल ने बताया कि गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में प्राकृतिक सौंदर्य है. साथ ही यहां फिल्म बनाने से लोगों में छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर जागरूकता भी आएगी. छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों से फिल्म में काम करने आए अभिनेत्रियों का कहना है कि, पेंड्रा इलाके में काफी अच्छे-अच्छे प्राकृतिक सुंदरताओं से भरे क्षेत्र हैं. उन्हें इस इलाके में काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है.