बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र के पेंडारी गांव मे कुछ युवको ने छत्तीसगढ़ी कलाकार के ऊपर रॉड से हमला कर दिया. पीड़ित छत्तीसगढ़ी गायक है. पैसे के लेनदेन के चलते आरोपियों ने गायक को अपना निशाना बनाया.
मामूली विवाद में छोटे भाई और भतीजे ने किया जानलेवा हमला
जानिए क्या है पूरा मामला
पेंडारी गांव के रहने वाला राजू अंचल छत्तीसगढ़ कलाकार हैं. वे छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम के माध्यम से स्टेज प्रोग्राम करते हैं. राजू का तिफरा निवासी मोनू साहू से कुछ रुपए को लेकर लेनदेन था. लेनदेन के चलते मोनू साहू गुरुवार रात अपने साथियों के साथ राजू के घर पहुंचा. इसके बाद मोनू ने राजू के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
आरोपी मोनू ने राजू अंचल से कहा कि जो उधारी लिया है उसे वापस कर दे. साथ ही आरोपी मोनू एडवांस के 30000 रुपये मांगने लगा. रुपए नहीं देने पर आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी.
बहन से मिलने पहुंचे नाबालिग प्रेमी पर भाई ने किया चाकू से हमला
मारपीट में आईं चोटें
मारपीट के चलते पीड़ित के सिर, हाथ, नाक पर गंभीर चोटें आईं हैं. इस पूरे मामले में सकरी थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपियों की तलाश और मामले की जांच में जुट गई है.