बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक की अध्यक्षता में बिलासपुर में सोमवार को जनसुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान 40 मामलों को रखा गया, जिसमें बिलासपुर के 30 और मुंगेली के 10 प्रकरणों की सुनवाई की गई. इनमें 15 मामलों में दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहे और 12 मामलों की सुनवाई हुई. चार प्रकरण इस दौरान निरस्त भी किए गए.
महिला आयोग ने की जन सुनवाई
जन सुनवाई के दैरान जांजगीर-चांपा में बिजली विभाग के शराबी जूनियर इंजीनियर के महिलाकर्मी से छेड़छाड़ और रुपयों की मांग करने का एक गंभीर मामला भी सामने आया. परेशान महिला कर्मी ने महिला आयोग से इसकी शिकायत की है. महिलाकर्मी ने आयोग की अध्यक्ष से बताया कि शराब के नशे में छेड़छाड़ की नीयत से कंधे पर भी हाथ रखा था.
इधर, सुनवाई के दौरान जूनियर इंजीनियर नशे की हालत में आयोग भी पहुंच गया था. जिसके बाद महिला आयोग ने विभाग के आंतरिक परिवाद समिति को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. साथ ही महिला को भी वहां शिकायत दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं.
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि, सभी सरकारी और गैरसरकारी संस्था के साथ ही निजी संस्थाओं में भी आंतरिक परिवाद समिति गठित करने का प्रावधान है. किसी संस्थान में समिति का गठन नहीं किया जाता है, तो आयोग की तरफ से कार्रवाई करने का भी प्रावधान है.ऐसे में सभी संस्थानों को समिति का गठन करने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही आयोग की कार्यप्रणाली और क्रियान्वयन के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए महतारी न्याय योजना चलाने का फैसला लिया है.