ETV Bharat / state

chhattisgarh weather: तपा रहा नवतपा, बढ़ रहा पारा, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद - डिहाइड्रेशन

नवतपा के पहले दिन से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में डिहाइड्रेशन के 18 मरीज इलाज के लिए पहुंचे है. इनमें से कई मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 26, 2019, 2:54 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश समेत पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रह रही है. नवतपा के पहले दिन से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे तारीखें बढ़ रही हैं वैसे-वैसे गर्मी भी बढ़ती जा रही है. इस भीषण गर्मी और चुभने वाले नवतपे का आज दूसरा दिन है. तापमान 43- से 45℃ बना हुआ है जिससे लोगों की स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव पड़ रहा है.

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद

डिहाइड्रेशन के 18 मरीज भर्ती
तेज धूप की वजह से शहर में मानो कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पारा 40 के पार है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में डिहाइड्रेशन के 18 मरीज इलाज के लिए पहुंचे है. इनमें से कई मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया है. वहीं कुछ मरीज निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जिसका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.

मरिजों के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया और डिहाइड्रेशन के मरीजों के लिए एक अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जहां जरूरत की सारी दवाइयां उपलब्ध कराई गए हैं इसके साथ ही जिला अस्पताल और सिम्स अस्पताल में 24 घंटे आइसोलेशन वार्ड के लिए अलग से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. ताकि मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सके.

जानें इस शहरों का तापमान

  • धमतरी: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तपमान 42℃ है.
  • बेमेतरा: न्यूनतम तापमान 30℃ और अधिकतम 45℃
  • दुर्ग: न्यूनतम तापमान 29℃ और अधिकतम 43℃
  • रायपुर: न्यूनतम तापमान 30℃ और अधिकतम तापमान 43℃
  • कवर्धा: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तापमान 44℃
  • बलौदा बाजार: न्यूनतम तापमान 29℃ और अधिकतम तपमान 44℃
  • जांजगीर चांपा: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तापमान 43℃
  • जगदलपुर: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम 40℃
  • कोंडागाव: न्यूनतम तापमान 24℃ और अधिकतम तापमान 40℃
  • सरगुजा: न्यूनतम तापमान 26.8℃ और अधिकतम तापमान 39.2℃

बिलासपुर: प्रदेश समेत पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रह रही है. नवतपा के पहले दिन से ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जैसे-जैसे तारीखें बढ़ रही हैं वैसे-वैसे गर्मी भी बढ़ती जा रही है. इस भीषण गर्मी और चुभने वाले नवतपे का आज दूसरा दिन है. तापमान 43- से 45℃ बना हुआ है जिससे लोगों की स्वास्थ्य पर खासा प्रभाव पड़ रहा है.

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद

डिहाइड्रेशन के 18 मरीज भर्ती
तेज धूप की वजह से शहर में मानो कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गई है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पारा 40 के पार है. जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में डिहाइड्रेशन के 18 मरीज इलाज के लिए पहुंचे है. इनमें से कई मरीजों को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया है. वहीं कुछ मरीज निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, जिसका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं है.

मरिजों के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग की ओर से डायरिया और डिहाइड्रेशन के मरीजों के लिए एक अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जहां जरूरत की सारी दवाइयां उपलब्ध कराई गए हैं इसके साथ ही जिला अस्पताल और सिम्स अस्पताल में 24 घंटे आइसोलेशन वार्ड के लिए अलग से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. ताकि मरीजों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा सके.

जानें इस शहरों का तापमान

  • धमतरी: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तपमान 42℃ है.
  • बेमेतरा: न्यूनतम तापमान 30℃ और अधिकतम 45℃
  • दुर्ग: न्यूनतम तापमान 29℃ और अधिकतम 43℃
  • रायपुर: न्यूनतम तापमान 30℃ और अधिकतम तापमान 43℃
  • कवर्धा: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तापमान 44℃
  • बलौदा बाजार: न्यूनतम तापमान 29℃ और अधिकतम तपमान 44℃
  • जांजगीर चांपा: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम तापमान 43℃
  • जगदलपुर: न्यूनतम तापमान 28℃ और अधिकतम 40℃
  • कोंडागाव: न्यूनतम तापमान 24℃ और अधिकतम तापमान 40℃
  • सरगुजा: न्यूनतम तापमान 26.8℃ और अधिकतम तापमान 39.2℃
Intro:CG_BLS_HOSPITAL_SCRIPT_2605_CGC10013
बिलासपुर

बिलासपुर प्रदेश के साथ क्षेत्र भी भीषण गर्मी से दो चार हो रहा है आज नवतपा का दूसरा दिन है और और आज भी लोगो को राहत मिलते नही दिख रहा है।वही नवतपा के पहले दिन जिले के सबसे बड़े अस्पताल सिम्स में निर्जलीकरण( डिहाइड्रेशन )के 18 मरीज इलाज के लिए पहुच गए है । कई मरीज तो बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुचे थे । हम आपको बता दे कि सीजन के सबसे गर्म दिन कल नवतपा के पहले दिन 46 डिग्री से भी ज्यादा तापमान था यही कारण है कि डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ने लगी है । कुछ मरीज तो निजी अस्पतालों में ही इलाज करा रहे है जिनका आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के पास नही है और कई क्लिनिकों से दवा लेकर घरो में आराम कर रहे है । मौसम में बढ़े तापमान का अनुमान लगाया जाए तो अभी नवतपा में तापमान के और बढ़ने की उम्मीद की जा रही है । वैसे स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया और डिहाइड्रेशन के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड तैयार कर ली है और जरूरतों के सारी दवाइयां यहाँ उपलब्ध कराए गए है । जिला अस्पताल और सिम्स अस्पताल में 24 घंटे आइसोलेशन वार्ड के लिए अलग से डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है और मरीजो को तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।वही डॉ इस भीषण गर्मी में धूप से बचने की सलाह दे रहे है और तरल पदार्थों के सेवन की सलाह दे रहे है।वही बच्चो को भी धूप में घरों से बाहर ना जाने की सलाह दे रहे है।।।Body:CG_BLS_HOSPITAL_SCRIPT_2605_CGC10013Conclusion:CG_BLS_HOSPITAL_SCRIPT_2605_CGC10013
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.