बिलासपुर: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ प्रदेशभर में सैनिटाइजर रथ चलवा रहा है. जिसके तहत छत्तीसगढ़ के हर जिले में जाकर घरों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को सैनिटाइजर रथ पहली बार बिलासपुर पहुंचा. जहां नगर निगम महापौर रामचरण यादव और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने रथ का स्वागत कर जिले को सैनिटाइज कराने का काम शुरू किया. बिलासपुर विधायक और महापौर ने सैनिटाइजर रथ अभियान के तहत किए जा रहे काम को सराहा और उनके इस कार्य की हौसला अफजाई भी की.
कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों को संक्रमण का खतरा, इधर कोरबा में शिशु रोग विशेषज्ञ के सभी पद खाली
बेरोजगार मूर्तिकार चलवा रहे सैनिटाइजर रथ
कोरोना काल के बाद से ज्यादातर लोगों का कामकाज ठप है. इन्हीं में मूर्तिकार और चित्रकार भी शामिल हैं. पिछले दो सालों से मूर्तिकार और चित्रकार के पास कोई काम नहीं है. कोरोना काल में पंडालों में मूर्तियां नहीं बैठाई जा रही हैं. जिसके कारण मूर्तियां बनाने का काम भी पूरी तरह से बंद है, लगभग सभी बेरोजगार हो गए हैं. इसलिए मूर्तिकार चित्रकार संघ ने पूरे प्रदेश को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है.
बलौदाबाजार में 19 दिन बाद रविवार को 1 हजार 489 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
सभी वार्डों को किया जा रहा सैनिटाइज
घरों को सैनिटाइज करने के बाद जितने भी लोग अपनी स्वेछा से जो भी पैसे देंगे. उससे ही केमिकल और किट खरीदकर सैनिटाइटेशन का काम किया जाएगा. अभी फिलहाल 12 जिलों में यह काम चल रहा है. सभी वार्डों के घरों के अंदर और बाहर दोनों जगह इस मशीन से पूरे घर को सैनिटाइज किया जाएगा.