ETV Bharat / state

HC से छत्तीसगढ़ सरकार को झटका, कहा- 'बहानेबाजी नहीं चलेगी, सभी वर्गों का फौरन शुरू हो वैक्सीनेशन'

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन पर लगाई गई रोक को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा की राज्य सरकार मौजूदा स्थिति में वैक्सीनेशन पर रोक नहीं लगा सकती है.

Chhattisgarh High Court said the government that vaccination should start immediately
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
author img

By

Published : May 7, 2021, 2:09 PM IST

Updated : May 7, 2021, 2:41 PM IST

बिलासपुर: उच्च न्यायालय ने 18 से 44 साल तक के लोगों के कोरोना टीकाकरण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की तरफ से 18+ वैक्सीनेशन पर लगाई गई रोक पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब सरकार की इस मुद्दे पर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार मौजूदा स्थिति में वैक्सीनेशन पर रोक नहीं लगा सकती है.

वैक्सीनेशन पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

कोर्ट ने आज राज्य सरकार को आदेश देते हुए 1/3 के तर्ज पर सभी वर्ग यानी अंत्योदय ,बीपीएल समेत एपीएल कार्ड धारियों का समान रूप से टीकाकरण फौरन शुरू करने का आदेश जारी किया है. मंगलवार को हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने 18+ के टीकाकरण पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि टीकाकरण में वर्गीकरण का आदेश अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी किया गया था इसलिए इसे सरकार का आदेश नहीं माना जा सकता है.

वैक्सीनेशन में वर्गीकरण से HC 'खफा', कहा- 'सरकार पेश करे ठोस नीति'

कोर्ट ने ठोस नीति बनाने को कहा था

हाईकोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन में वर्गीकरण करना न्यायोचित नहीं है. वैक्सीनेशन को लेकर नीति तय करने का अधिकार केंद्र सरकार को है ना कि राज्य सरकार को. राज्य सरकार की गरीबों तक लाभ पहुंचाने की मंशा सही है. लेकिन सभी का टीकाकरण हो सके इसके लिए ठोस नीति की जरूरत है. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से शुक्रवार तक ठोस नीति प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया था.

फैसले के बाद घिरी थी सरकार

सरकार 18+ के वैक्सीनेशन में वर्गीकरण नीति अपनाने के बाद से ही घिर रही थी. सरकार का पक्ष कमजोर न हो इसके लिए दिल्ली से सीनियर वकील वी.गिरी को जिरह करने के लिए बुलाया गया था. सरकार के इस फैसले के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया समेत विपक्ष भी हमला बोल रहा था. यही वजह रही की सरकार के इस फैसले के खिलाफ अमित जोगी सहित कई लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में संविधान के आर्टिकल 14 का हवाला दिया है. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने की मामले पर सुनवाई.

बिलासपुर: उच्च न्यायालय ने 18 से 44 साल तक के लोगों के कोरोना टीकाकरण को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की तरफ से 18+ वैक्सीनेशन पर लगाई गई रोक पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अब सरकार की इस मुद्दे पर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार मौजूदा स्थिति में वैक्सीनेशन पर रोक नहीं लगा सकती है.

वैक्सीनेशन पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

कोर्ट ने आज राज्य सरकार को आदेश देते हुए 1/3 के तर्ज पर सभी वर्ग यानी अंत्योदय ,बीपीएल समेत एपीएल कार्ड धारियों का समान रूप से टीकाकरण फौरन शुरू करने का आदेश जारी किया है. मंगलवार को हाईकोर्ट की सख्ती के बाद सरकार ने 18+ के टीकाकरण पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि टीकाकरण में वर्गीकरण का आदेश अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव द्वारा जारी किया गया था इसलिए इसे सरकार का आदेश नहीं माना जा सकता है.

वैक्सीनेशन में वर्गीकरण से HC 'खफा', कहा- 'सरकार पेश करे ठोस नीति'

कोर्ट ने ठोस नीति बनाने को कहा था

हाईकोर्ट ने कहा था कि राज्य सरकार की ओर से वैक्सीनेशन में वर्गीकरण करना न्यायोचित नहीं है. वैक्सीनेशन को लेकर नीति तय करने का अधिकार केंद्र सरकार को है ना कि राज्य सरकार को. राज्य सरकार की गरीबों तक लाभ पहुंचाने की मंशा सही है. लेकिन सभी का टीकाकरण हो सके इसके लिए ठोस नीति की जरूरत है. कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से शुक्रवार तक ठोस नीति प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया था.

फैसले के बाद घिरी थी सरकार

सरकार 18+ के वैक्सीनेशन में वर्गीकरण नीति अपनाने के बाद से ही घिर रही थी. सरकार का पक्ष कमजोर न हो इसके लिए दिल्ली से सीनियर वकील वी.गिरी को जिरह करने के लिए बुलाया गया था. सरकार के इस फैसले के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया समेत विपक्ष भी हमला बोल रहा था. यही वजह रही की सरकार के इस फैसले के खिलाफ अमित जोगी सहित कई लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में संविधान के आर्टिकल 14 का हवाला दिया है. चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने की मामले पर सुनवाई.

Last Updated : May 7, 2021, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.