बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट चीफ जस्टिस ने सोमवार को हाई कोर्ट आवासीय परिसर का औचक निरीक्षण किया. चीफ जस्टिस रमेश सिंह ने पाया की हाई कोर्ट कर्मचारियों ने कॉलोनी में चल रहे काम में जो सामान रखे हैं,वो बेतरतीब हैं. चीफ जस्टिस ने चकरभाठा में बने रहे निर्माणाधीन भवनों के अधूरे काम को जल्द पूरा करने की बात कही. चीफ जस्टिस ने कहा कि जिस तरह से सामानों को फैला कर रखा गया है. उससे हादसों का डर बना रहता है. हादसों के टालने के लिए जो भी निर्माण से जुड़ा सामान है उसे सही जगह पर रखा जाए.
चीफ जस्टिस पहुंचे निरीक्षण करने: हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस का पदभार ग्रहण करते ही रमेश सिंह लगातार प्रदेश के जिला न्यायालयों का दौरान कर रहे हैं. जस्टिस रमेश सिंह राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और अन्य संबंधित न्यायालय का निरीक्षण भी कर रहे हैं. अपने औचक निरीक्षण में चीफ जस्टिस लगातार व्यवस्था में सुधार लाने की बात दोहरा रहे हैं. चीफ जस्टिस का कहना है कि व्यवस्था में सुधार भी लाया जाए और पेंडिंग केसों को भी जल्द से जल्द निपटाया जाए. रमेश कुमार सिन्हा लॉ ऑफिसर सहित वकीलों के लिए हाई कोर्ट में सर्व सुविधा युक्त स्थान मुहैया कराने पर भी जोर दे रहे हैं.
हाईकोर्ट कर्मचारियों के लिए बन रही है कॉलोनी: शहर के चकरभाटा इलाके में हाईकोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय परिसर बन रहा है. चीफ जस्टिस रमेश सिंह सोमवार को बन रहे आवासीय परिसर का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि समय पर काम पूरा होना चाहिए और जो भी दिक्कतें मकानों को लेकर उसे ठीक किया जाए. निरीक्षण के दौरान मकानों में सीपेज और दीवारों में दरारों की समस्या भी पकड़ी गई जिसे दूर करने के निर्देश दिए गए.