बिलासपुर: जिला प्रशासन के किये गये नवाचार को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग Department of Electronics & Information Technology ने जिला प्रशासन की वेबसाइट को राष्ट्रीय प्लैटिनम अवॉर्ड प्रदान किया. बिलासपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट को बेस्ट वेब एंड मोबाइल इनिसिएटिव कांम्पलांइथ विथ जीआईजीडब्ल्यू एंड एससीबिलिटी गाइडलाइन की श्रेणी में यह पुरस्कार दिया गया है. केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजना डिजिटल इंडिया के क्रियान्वयन में बिलासपुर जिले की वेबसाइट ने नवाचार किया है.
दिव्यांगों के लिए बनी है वेबसाइट: एनआईसी (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) द्वारा तैयार वेबसाइट में केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी अपलोड करने के साथ ही दिव्यांगों के लिए भी इसमें विशेष सुविधा दी गई है. दृष्टिबाधित भी सॉफ्टवेयर के जरिए इस वेबसाइट में दी गई सूचनाओं को सुन सकते हैं. जहां-जहां माउस का कर्सर जाएगा, वहां लिखी जानकारी आवाज में बदल जाएगी, हालांकि अभी यह सुविधा अंग्रेजी में ही है, लेकिन आने वाले दिनों में हिंदी में भी यह सुविधा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार में नक्सलियों को मिला करारा जवाब, 2024 से पहले नक्सलवाद होगा खत्म: अमित शाह
फ्री में होगा उपयोग: इसके लिए एनआईसी के तकनीकी विशेषज्ञों ने काम करना शुरू कर दिया है. खास बात ये कि दृष्टिबाधितों के लिए वेबसाइट में विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर भी अपलोड किया है. इसका उपयोग मुफ्त में किया जा सकेगा. इसके लिए अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी.
पहले भी मिले थे अवॉर्ड: इससे पहले भी छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर सम्मानित किया गया था. हाल ही में छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री आवास योजना अवॉर्ड 2021 में दो अवॉर्ड दिए गए हैं. राज्य को ‘बेस्ट कम्युनिटी ओरिएंटेड प्रोजेक्ट्स और बेस्ट परफॉर्मिंग नगर पंचायत श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन का पुरस्कार दिया गया था. बिलासपुर की इस उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. जो कि छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी बात है. उम्मीद है कि बिलासपुर जिला प्रशासन आने वाले समय में ऐसा ही और शानदार कामों से अपना नाम और प्रदेश का नाम रौशन करती रहेगी.