ETV Bharat / state

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े छॉलीवुड स्टार, बच्चों ने निकाली रैली

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 2:25 PM IST

सरगुजा के बाद अब बिलासपुर में भी ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' को लोगों ने सराहा है. बिलासपुर के स्कूली बच्चों और छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार ने भी इस अभियान में हिस्सा लिया

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे'

बिलासपुर: ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से लगातार लोग जुड़ रहे हैं. बस्तर, सरगुजा के बाद अब बिलासपुर में भी लोग हमारी इस मुहिम से जुड़े हैं. संस्कारधानी बिलासपुर में स्कूली बच्चों ने हमारे अभियान में हिस्सा लिया और उनका साथ दिया छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय ने.

नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े छॉलीवुड स्टार

शहर के भारत माता स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने हमारी मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से प्रभावित होकर अरपा को बचाने का संकल्प लिया और अरपा नदी के किनारे पौधरोपण के साथ-साथ नदी की सफाई के लिए उन्होंने अपने स्कूल से पदयात्रा की.

chhattisgarh film stars supports ETV bharat campaign
ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे'

स्कूली बच्चे जब रैली निकाले तो ' ETV भारत की मुहिम को हमने है जाना, अरपा को बचाने हमें है जाना' के नारे लगाए.

chhattisgarh film stars supports ETV bharat campaign
हमारी मुहिम से जुड़े छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय

छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय भी मुहिम से जुड़े
वहीं हमारी इस मुहिम में तब चार चांद लग गए, जब बच्चों के साथ अपनी भागीदारी पेश करने छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय सामने आए. इस बीच छॉलीवुड स्टार ने हमसे बातचीत करते हुए कहा कि वो पूरे प्रदेश में ETV भारत की इस मुहिम को देखकर खासा प्रभावित हैं. अखिलेश ने कहा कि वो आगे भी ETV भारत के इस मुहिम के साथ रहेंगे.

chhattisgarh film stars supports ETV bharat campaign
स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

बिलासपुर: ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से लगातार लोग जुड़ रहे हैं. बस्तर, सरगुजा के बाद अब बिलासपुर में भी लोग हमारी इस मुहिम से जुड़े हैं. संस्कारधानी बिलासपुर में स्कूली बच्चों ने हमारे अभियान में हिस्सा लिया और उनका साथ दिया छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय ने.

नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े छॉलीवुड स्टार

शहर के भारत माता स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने हमारी मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से प्रभावित होकर अरपा को बचाने का संकल्प लिया और अरपा नदी के किनारे पौधरोपण के साथ-साथ नदी की सफाई के लिए उन्होंने अपने स्कूल से पदयात्रा की.

chhattisgarh film stars supports ETV bharat campaign
ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे'

स्कूली बच्चे जब रैली निकाले तो ' ETV भारत की मुहिम को हमने है जाना, अरपा को बचाने हमें है जाना' के नारे लगाए.

chhattisgarh film stars supports ETV bharat campaign
हमारी मुहिम से जुड़े छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय

छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय भी मुहिम से जुड़े
वहीं हमारी इस मुहिम में तब चार चांद लग गए, जब बच्चों के साथ अपनी भागीदारी पेश करने छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय सामने आए. इस बीच छॉलीवुड स्टार ने हमसे बातचीत करते हुए कहा कि वो पूरे प्रदेश में ETV भारत की इस मुहिम को देखकर खासा प्रभावित हैं. अखिलेश ने कहा कि वो आगे भी ETV भारत के इस मुहिम के साथ रहेंगे.

chhattisgarh film stars supports ETV bharat campaign
स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
Intro:जब etv भारत ने पूरे प्रदेश के नदियों के संरक्षण के लिए "नदिया किनारे किसके सहारे" नाम की सीरीज निकाली तो हमें यह अहसास होने लगा था कि देर सबेर ही सही इस मिशन से आम लोग जरूर जुड़ेंगे और नदियों के संरक्षण को लेकर वो हमारे मुहिम के साथ कदमताल करते जरूर नजर आएंगे,और अब ऐसा ही संस्कारधानी बिलासपुर में होते नजर आ रहा है । सभी आमोखास अब हमारे मिशन से जुड़ते नजर आ रहे हैं ।।


Body:आज शहर के भारत माता स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने हमारी विशेष पेशकश "नदिया किनारे किसके सहारे" से प्रभावित होकर अरपा को बचाने का संकल्प लिया और अरपा नदी के किनारे पौधरोपण के साथ-साथ नदी की सफाई के लिए उन्होंने अपने स्कूल से पदयात्रा की । आप भी सुनिये कि इन बच्चों ने किन-किन शब्दों में etv भारत के प्रति अपनी उद्गार व्यक्त की । जब ये बच्चे रैलियों के साथ अरपा नदी के लिए कूच कर रहे थे तब इन्होंने "ईटीवी-भारत की मुहिम को हमने है जाना,अरपा को बचाने हमें है जाना" के नारे लगाए ।


Conclusion:वहीं हमारी इस मुहिम में तब तो चार चांद लग गया जब बच्चों के साथ अपनी भागीदारी पेश करने छत्तीसगढ़ी फिल्मी स्टार अखिलेश पांडेय सामने आए । इस बीच छौलीवुड स्टार ने हमसे बातचीत करते हुए कहा कि वो पूरे प्रदेश में etv-bharat के इस मुहिम को देखकर खासा प्रभावित हैं । अखिलेश ने कहा कि वो आगे भी ईटीवी-भारत के इस मुहिम के साथ रहेंगे । बाईट..... अखिलेश पांडेय..छत्तीसगढ़ी फिल्मी अभिनेता बाईट.... स्कूली छात्र विशाल झा.... बिलासपुर
Last Updated : Jul 31, 2019, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.