बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन का इंजन अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गया. जिससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया. जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कई यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म में ही मौजूद थे.
प्लेटफॉर्म में घुसी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस: मंगलवार देर शाम की ये घटना है. बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 में रात साढ़े 9 बजे ये हादसा हुआ. छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन प्लेटफॉर्म के डेड एंड में स्टॉपर से टकरा गया. जिससे दीवार पूरी तरह से टूट गई. प्लेटफॉर्म में लगे कई टाइल्स भी उखड़ गए. घटना के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया. यात्रियों में अफरातफरी मच गई.
रेलवे ने दिए जांच के आदेश: बताया जा रहा है कि शंटिंग के दौरान ये हादसा हुआ. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने और ट्रेन में कोई यात्री नहीं होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था. फिलहाल रेलवे के संबंधित विभाग ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
बता दें कि इस समय ठंड और कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही है. जिससे यात्री काफी परेशान हो रहे हैं कई घंटों तक यात्री प्लेटफॉर्म पर ही ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. बीते कल भी यात्री ट्रेन के इंतजार में प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे उसी दौरान ये हादसा हो गया.