बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा आम चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है. केंद्र के 9 साल पूरे होने को लेकर जहां देशभर में भाजपा कई अलग-अलग कार्यक्रम चला रही है, वहीं भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता और केंद्रीय मंत्री देश के सभी प्रदेशों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा के सह प्रभारी नितिन नबीन बिलासपुर पहुंचे. नितिन नबीन यहां भाजपा की तरफ से आयोजित पत्रकार वार्ता और मीडिया संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान नितिन नबीन ने केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियों और यूपीए सरकार की नाकामियों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया: नितिन नवीन ने बताया कि "केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पिछले 9 साल में देश ने अलग तरह का नेतृत्व देखा है. यूपीए की सरकार में देश के लोगों ने कमजोर नेतृत्व देखा था, जब 2014 के बाद नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त नेतृत्व आया, तो देश की तरक्की को जनता ने अपनी आंखों से देखा है."
"2014 के बाद से देश स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है. देशवासी सशक्त और मजबूत भारत का निर्माण होते देख रहे हैं." - नितिन नबीन, प्रदेश सह प्रभारी, छत्तीसगढ़ भाजपा
कोरोना महामारी में मोदी सरकार ने दिया मदद: नितिन नबीन ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता रही. 44 करोड़ गरीब परिवारों का जनधन खाता खुला, जिससे गरीबों के खाते में सीधे रकम जाने लगी. बिचौलियों का काम खत्म हो गया. कोरोना महामारी के दौर में मात्र 6 महीने में वैक्सीन बनाया, कोरोना को भगाने में सफल हुए. 80 करोड़ गरीब परिवारों को अन्न दिया गया.
देश में पहले सालभर में 15 किलोमीटर सड़क बनती थी अब हर रोज 35 किलोमीटर सड़क बन रही है. आईआईटी, एम्स, आईआईएम खुले जिससे डॉक्टर, इंजीनियर मिले. नई शिक्षा नीति लाने में 37 साल लग गए. केंद्र सरकार ने 9 साल में 390 नए विश्वविद्यालय कॉलेज देश में खोले. 16 लाख गरीब परिवारों के आवास छीनने का काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया. देश में 13 करोड़ शौचालय बनाए गए. देश में स्वच्छता की क्रांति आई है. 12 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान का लाभ मिला है. देश में इंफ्रास्ट्रक्चर में 100 लाख करोड़ खर्च किए गए. कभी कश्मीर के लाल चौक में पाकिस्तान का तिरंगा लहराता था, वहां आज भारत का तिरंगा लहरा रहा है. सर्जिकल स्ट्राइक से आतंकवादियों का मनोबल टूटा है.