बिलासपुर: अपनी खूबसूरती और साफ सफाई के लिए एक खास पहचान बनाने वाले बिलासपुर जोनल स्टेशन आने वाले दिनों में और भी खूबसूरत नजर आने वाले हैं. आने वाले दिनों में बिलासपुर समेत जोन के 6 स्टेशनों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित चित्रकारी से सजाया जाएगा.
जोनल स्टेशन ने इसके लिए तकरीबन 45 लाख के खर्च की एक रूपरेखा भी तैयार कर ली है, जिसपर जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे प्रशासन का मानना है कि ऐसा करने से एक तरफ जहां स्टेशन की पहचान बढ़ेगी, तो वहीं छत्तीसगढ़ी संस्कृति और पहचान का प्रचार-प्रसार भी हो पाएगा. स्टेशन को मुख्य रूप से चित्रकारी और मूर्तियों के माध्यम से सजाया जाएगा.
इन स्टेशन पर होगा सौंदर्यीकरण
बिलासपुर जोनल स्टेशन के अलावा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत उसलापुर, रायगढ़, पेंड्रा, अनूपपुर और उमरिया स्टेशन में सौंदर्यीकरण का काम होगा. इससे पहले बिलासपुर स्टेशन को सौ फीसदी एलईडी लाइट से सजाने का काम भी सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है.
सौन्दर्यीकरण के तहत प्रदेश के धार्मिक स्थलों के अलावा लोक संस्कृति को दर्शाने का काम किया जाएगा, ताकि जोन से गुजरने वाले यात्रियों के माध्यम से पूरे देश में व्यापक पैमाने पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रचार प्रसार हो.