ETV Bharat / state

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छत्तीसगढ़ कनेक्शन से मचा हड़कंप ! - दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपी एस मल्होत्रा

पंजाब के सुप्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मास्टरमाइंड (Chhattisgarh connection of Lawrence Bishnoi gang) है. अब इस गैंग के तार छत्तीसगढ़ से जुड़ने की बात सामने आ रही है. दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस को जांच में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के दो युवकों ने लुधियाना के कारोबारी (Bishnoi gang member In Bilaspur of Chhattisgarh) से फोन पर 10 लाख रुपये के फिरौती की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर उन्हें मूसेवाला की तरह मौत के घाट उतारने की धमकी (Notorious Gangster Laurence Vishnoi) दी थी.

Chhattisgarh connection of Lawrence Bishnoi
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छत्तीसगढ़ कनेक्शन
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 11:34 PM IST

बिलासपुर/ दिल्ली: पंजाबी सिंगर और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का छत्तीसगढ़ कनेक्शन (Chhattisgarh connection of Lawrence Bishnoi gang) सामने आया है. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों का खुलासा हुआ है. जो अवैध उगाही और धमकी देने का काम करते थे. बिलासपुर के दो बदमाशों ने पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते मई में हत्या के बाद अब लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य बनकर बड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूली करने का खेल शुरू किया (Bishnoi gang member In Bilaspur of Chhattisgarh) था. दोनों बदमाश करीब 15 दिन पहले पंजाब के लुधियाना के कारोबारी को फोन कर दस लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. रुपए नहीं देने पर उन्हें मूसेवाला की तरह मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी. कारोबारी ने कथित गैंगस्टर के डर से कई खातों में रकम जमा करा दिया. इधर, इस केस की जानकारी मिलते ही पंजाब और दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई. प्रारंभिक जांच में गिरोह का तार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जुड़े मिले (Notorious Gangster Laurence Vishnoi) हैं.

Accused Shakti Singh and Afzal Khan
आरोपी शक्ति सिंह और अफजल खान

कारोबारी को धमका आरोपियों ने उससे कई खातों में 6 लाख रुपए जमा कराए. इस बात की जानकारी पंजाब की लुधियाना पुलिस को मिली तब पंजाब पुलिस ने जानकारी जुटाई. जानकारी में पता चला कि एक युवक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मंगला दीनदयाल कालोनी अभिषेक विहार का रहने वाला है. तब पंजाब पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया. बिलासपुर पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो उनके घर में ताला बंद मिला.

आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास
आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास
आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास
आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ऐसे ट्रेस किया: दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपी एस मल्होत्रा के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, एस सिंह और एए खान के रूप में हुई. दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद किया गया है.डीसीपी ने बताया कि 12 जून को लुधियाना साइबर थाने की पुलिस ने स्पेशल सेल के IFSO यूनिट से संपर्क कर दाे बदमाशों को ट्रेस कर पकड़ने के लिए मदद की मांग की. लुधियाना में एक बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि चार जून से अनजान इंटरनेशनल और भारतीय नंबरों से एक्सटॉर्शन के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कॉलर खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का बताते हुए उनसे 10 लाख रुपये उगाही की मांग कर रहे हैं. धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसका भी हाल सिद्धू मुसेवाला की तरह होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी, सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में भी पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम में भी दी दबिश: इसके लिए आरोपियों ने उन्हें बैंक एकाउंट नम्बर भी दिया, जिसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा था. इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को बताया कि उन मोबाइल नंबरों में से एक नम्बर का लोकेशन दिल्ली है, और आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. इस जानकारी पर काम करते हुए एसीपी रमन लाम्बा की देखरेख में एसआई सुनील, एएसआई अजित, हेड कॉन्स्टेबल हरिकिशन, संदीप और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपित मोबाइल नम्बर के यूजर को ट्रेस करने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया. उन्हें आरोपी के गुरुग्राम के सेक्टर 22 में होने का पता चला.त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी एस सिंह की तलाशी में धमकी देने के लिए कॉल करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फाेन बरामद किया गया, जो एए खान के नाम पर रजिस्टर्ड था. पूछताछ में एस सिंह ने बताया जनवरी 2022 में वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले राजा नाम के शख्स से मिला था. जिसने उसे बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड अरेंज करने के लिए कहा था.

आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को सौंपा: एस सिंह ने 25 बैंक के अकाउंट उसे उपलब्ध कराए, जिसके एवज में प्रति बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड के लिए राजा से उसे 25 हजार रुपये मिले थे. इसके अलावा वो बैंक अकाउंट से पैसों को निकाल कर राजा के द्वारा बताए गए दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था. उसने बताया कि लुधियाना मामले में भी उसने बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराया था. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लुधियाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कोर्ट से उसकी कस्टडी हासिल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, कोर्ट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा



बिहार का है एक आरोपी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले गैंग का एक आरोपी बिहार का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल से बिलासपुर में रह रहा था. उसने यहां अपने सहयोगी अफजल के माध्यम से कुछ लोगों को लालच देकर खाता खुलवाया और पंजाब के लुधियाना के कारोबारियों को धमका कर उनके अकाउंट में 6 लाख रकम जमा कराए.


कौन है लॉरेंस बिश्नोई ?: पिछले दिनों पंजाब के सुप्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पकड़े गए दोनों आरोपी इसी का फायदा उठाकर उसके नाम पर कारोबारी से वसूली कर रहे थे. गिरोह का सरगना बिहार का है, जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

बिलासपुर/ दिल्ली: पंजाबी सिंगर और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई का छत्तीसगढ़ कनेक्शन (Chhattisgarh connection of Lawrence Bishnoi gang) सामने आया है. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से लॉरेंस बिश्नोई के दो गुर्गों का खुलासा हुआ है. जो अवैध उगाही और धमकी देने का काम करते थे. बिलासपुर के दो बदमाशों ने पंजाब में सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बीते मई में हत्या के बाद अब लॉरेंस विश्नोई गैंग के सदस्य बनकर बड़े कारोबारियों से रंगदारी वसूली करने का खेल शुरू किया (Bishnoi gang member In Bilaspur of Chhattisgarh) था. दोनों बदमाश करीब 15 दिन पहले पंजाब के लुधियाना के कारोबारी को फोन कर दस लाख रुपए फिरौती की मांग की थी. रुपए नहीं देने पर उन्हें मूसेवाला की तरह मौत के घाट उतारने की धमकी दी थी. कारोबारी ने कथित गैंगस्टर के डर से कई खातों में रकम जमा करा दिया. इधर, इस केस की जानकारी मिलते ही पंजाब और दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई. प्रारंभिक जांच में गिरोह का तार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जुड़े मिले (Notorious Gangster Laurence Vishnoi) हैं.

Accused Shakti Singh and Afzal Khan
आरोपी शक्ति सिंह और अफजल खान

कारोबारी को धमका आरोपियों ने उससे कई खातों में 6 लाख रुपए जमा कराए. इस बात की जानकारी पंजाब की लुधियाना पुलिस को मिली तब पंजाब पुलिस ने जानकारी जुटाई. जानकारी में पता चला कि एक युवक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के मंगला दीनदयाल कालोनी अभिषेक विहार का रहने वाला है. तब पंजाब पुलिस ने बिलासपुर पुलिस से संपर्क किया. बिलासपुर पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो उनके घर में ताला बंद मिला.

आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास
आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास
आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास
आरोपियों का बिलासपुर स्थित आवास

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को ऐसे ट्रेस किया: दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपी एस मल्होत्रा के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, एस सिंह और एए खान के रूप में हुई. दोनों छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले हैं. इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद किया गया है.डीसीपी ने बताया कि 12 जून को लुधियाना साइबर थाने की पुलिस ने स्पेशल सेल के IFSO यूनिट से संपर्क कर दाे बदमाशों को ट्रेस कर पकड़ने के लिए मदद की मांग की. लुधियाना में एक बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि चार जून से अनजान इंटरनेशनल और भारतीय नंबरों से एक्सटॉर्शन के लिए धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कॉलर खुद को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का बताते हुए उनसे 10 लाख रुपये उगाही की मांग कर रहे हैं. धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसका भी हाल सिद्धू मुसेवाला की तरह होगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की रिमांड पर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी, सिद्धू मुसेवाला मर्डर केस में भी पूछताछ

दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम में भी दी दबिश: इसके लिए आरोपियों ने उन्हें बैंक एकाउंट नम्बर भी दिया, जिसमें पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा था. इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को बताया कि उन मोबाइल नंबरों में से एक नम्बर का लोकेशन दिल्ली है, और आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. इस जानकारी पर काम करते हुए एसीपी रमन लाम्बा की देखरेख में एसआई सुनील, एएसआई अजित, हेड कॉन्स्टेबल हरिकिशन, संदीप और अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपित मोबाइल नम्बर के यूजर को ट्रेस करने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया. उन्हें आरोपी के गुरुग्राम के सेक्टर 22 में होने का पता चला.त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी एस सिंह की तलाशी में धमकी देने के लिए कॉल करने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फाेन बरामद किया गया, जो एए खान के नाम पर रजिस्टर्ड था. पूछताछ में एस सिंह ने बताया जनवरी 2022 में वह बिहार के गोपालगंज के रहने वाले राजा नाम के शख्स से मिला था. जिसने उसे बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड अरेंज करने के लिए कहा था.

आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को सौंपा: एस सिंह ने 25 बैंक के अकाउंट उसे उपलब्ध कराए, जिसके एवज में प्रति बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड के लिए राजा से उसे 25 हजार रुपये मिले थे. इसके अलावा वो बैंक अकाउंट से पैसों को निकाल कर राजा के द्वारा बताए गए दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर देता था. उसने बताया कि लुधियाना मामले में भी उसने बैंक अकाउंट नंबर उपलब्ध कराया था. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लुधियाना पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पंजाब पुलिस ने कोर्ट से उसकी कस्टडी हासिल कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया गया, कोर्ट ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा



बिहार का है एक आरोपी: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से फिरौती मांगने वाले गैंग का एक आरोपी बिहार का रहने वाला है और पिछले डेढ़ साल से बिलासपुर में रह रहा था. उसने यहां अपने सहयोगी अफजल के माध्यम से कुछ लोगों को लालच देकर खाता खुलवाया और पंजाब के लुधियाना के कारोबारियों को धमका कर उनके अकाउंट में 6 लाख रकम जमा कराए.


कौन है लॉरेंस बिश्नोई ?: पिछले दिनों पंजाब के सुप्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई को मास्टरमाइंड माना जा रहा है. पकड़े गए दोनों आरोपी इसी का फायदा उठाकर उसके नाम पर कारोबारी से वसूली कर रहे थे. गिरोह का सरगना बिहार का है, जिसे भी पुलिस ने पकड़ लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.