बिलासपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम जावर में दो प्रत्याशियों के चुनाव चिंह बदल जाने की लापरवाही सामने आयी है. हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आनन-फानन में नया बैलट पेपर प्रिंट कराकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी.
दरअसल सूरजमती को फावड़ा और बिंदेश्वरी को सीढ़ी का चुनाव चिन्ह मिला था, लेकिन बैलेट पेपर में दोनों के चिन्ह आपस में बदल गए थे. मतदान केंद्र के बाहर लगे हुए बैलेट पेपर के डमी में चिन्ह सही था.
नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया
ग्राम जावर में वार्ड नंबर 15 के पंच पद के प्रत्याशियों के बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह आपस में बदल गए. इस दौरान वार्ड के 6 मतदाताओं ने बदले हुए बैलेट पेपर में वोटिंग भी की. वहीं जब एक प्रत्याशी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी देखी तो विवाद की स्थिति बन गई. जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की जानकारी फौरन पीठासीन अधिकारी को दी. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर प्रत्याशियों को समझाया और फौरन नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया, जिसके बाद दोबारा मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई.