ETV Bharat / state

लापरवाहीः दो प्रत्याशियों का आपस में बदला चुनाव चिन्ह, इस तरह संभली बात - Change of candidates election symbol

पेंड्रा जनपद पंचायत के ग्राम जावर में दो प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह बदल जाने की लापरवाही का सामने आया है.

Negligence in three layer panchayat elections
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 3:51 PM IST

बिलासपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम जावर में दो प्रत्याशियों के चुनाव चिंह बदल जाने की लापरवाही सामने आयी है. हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आनन-फानन में नया बैलट पेपर प्रिंट कराकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही

दरअसल सूरजमती को फावड़ा और बिंदेश्वरी को सीढ़ी का चुनाव चिन्ह मिला था, लेकिन बैलेट पेपर में दोनों के चिन्ह आपस में बदल गए थे. मतदान केंद्र के बाहर लगे हुए बैलेट पेपर के डमी में चिन्ह सही था.

नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया

ग्राम जावर में वार्ड नंबर 15 के पंच पद के प्रत्याशियों के बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह आपस में बदल गए. इस दौरान वार्ड के 6 मतदाताओं ने बदले हुए बैलेट पेपर में वोटिंग भी की. वहीं जब एक प्रत्याशी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी देखी तो विवाद की स्थिति बन गई. जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की जानकारी फौरन पीठासीन अधिकारी को दी. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर प्रत्याशियों को समझाया और फौरन नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया, जिसके बाद दोबारा मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई.

बिलासपुरः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम जावर में दो प्रत्याशियों के चुनाव चिंह बदल जाने की लापरवाही सामने आयी है. हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा आनन-फानन में नया बैलट पेपर प्रिंट कराकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही

दरअसल सूरजमती को फावड़ा और बिंदेश्वरी को सीढ़ी का चुनाव चिन्ह मिला था, लेकिन बैलेट पेपर में दोनों के चिन्ह आपस में बदल गए थे. मतदान केंद्र के बाहर लगे हुए बैलेट पेपर के डमी में चिन्ह सही था.

नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया

ग्राम जावर में वार्ड नंबर 15 के पंच पद के प्रत्याशियों के बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह आपस में बदल गए. इस दौरान वार्ड के 6 मतदाताओं ने बदले हुए बैलेट पेपर में वोटिंग भी की. वहीं जब एक प्रत्याशी ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी देखी तो विवाद की स्थिति बन गई. जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने मामले की जानकारी फौरन पीठासीन अधिकारी को दी. इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर प्रत्याशियों को समझाया और फौरन नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया, जिसके बाद दोबारा मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई.

Intro:cg_bls_02_mistake_avb_CGC10013



बिलासपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत पेंड्रा के ग्राम जावर में प्रत्याशियों के बीच उस समय विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई जब बैलट पेपर में 5 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह बदले हुए थे हालांकि विवाद के बाद रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा आनन-फानन में नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करा दी गई


Body:cg_bls_02_mistake_avb_CGC10013



दरअसल दूसरे चरण का मतदान पेंड्रा गौरेला मरवाही जनपद पंचायत में सुबह से जारी है इसी बीच ग्राम जावर में वार्ड 15 के पंच पद के प्रत्याशियों की बैठक पेपर में चुनाव चिन्ह आपस में बदल गया यह धरा सरपंच प्रत्याशी सूरज युवती को फावड़ा और बिंदेश्वरी को सीढ़ी चुनाव चिन्ह रिटर्निंग ऑफिसर के द्वारा इलाज कराया गया था लेकिन वह चुनाव चिन्ह बैलट पेपर में वोटिंग के दौरान आपस में बदले हुए थे सुबह से मतदान के दौरान वार्ड 15 में 6 वोट मतदाताओं के द्वारा बदले हुए बैलट पेपर में ही कराया जा चुका था लेकिन जब पंच पद के प्रत्याशियों ने वोटिंग के दौरान गड़बड़ी पकड़ी तो विवाद करने लगे विवाद की स्थिति देखते हुए रिटर्निंग ऑफिसर को मामले की जानकारी तत्काल पीठासीन अधिकारी ने दी जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर मौके पर पहुंचकर प्रत्याशियों को समझाइश दी और आनन-फानन में नया बैलट पेपर मतदान केंद्र में उपलब्ध कराया जिसके बाद पुनः वार्ड 15 के पंच पद हेतु मतदान की प्रक्रिया आरंभ हो गई


Conclusion:cg_bls_02_mistake_avb_CGC10013



बाइट दिनेश कश्यप बूथ पीठासीन अधिकारी
Last Updated : Jan 31, 2020, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.