गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जिले में मार्च की गर्मी में पिछले 2 दिनों से अचानक आसमान में काले घने बादलों छाने लगे हैं. तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. अचानक आए बदलाव ने लोगों के स्वास्थ्य में असर डाला है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा मौसम अगले दो-तीन दिनों तक बना रहेगा.
अमरकंटक के तराई इलाके में बसे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही इलाके में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. पिछले 2 दिनों से लगातार आसमान में काले घने बादल छा रहे हैं, तो तेज हवाओं के बाद धूप निकल आती है. कई जगह पर हल्की तो कुछ जगह पर कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हुई. लगातार मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.
गर्मी से राहत: प्रदेश के दक्षिण क्षेत्र में आज बारिश की संभावना
पेंड्रा में मौजूद ब्रिटिश कालीन ऑब्जर्वेटरी में अधिकतम तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार मौसम में आए इस बदलाव का कारण समुद्र तल से डेढ़ किलो मीटर की ऊंचाई पर विदर्भ और छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में आसमान में एक चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और बारिश भी हो सकती है. हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि इस चक्रवात की वजह से ओले नहीं पड़ेंगे, लेकिन तापमान में गिरावट जरूर आएगी और ऐसा ही मौसम अगले 2 दिनों तक बना रहेगा.