बिलासपुर: उपमहाधिवक्ता रजनीश सिंह बघेल की नियुक्ति मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें उपमहाधिवक्ता रजनीश सिंह बघेल की नियुक्ति को लेकर अधिवक्ता उत्तम पांडेय ने याचिका दायर की थी. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और पीपी साहू की डिवीजन बेंच ने की.
पढ़ें- हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से मांगी छत्तीसगढ़ के स्पीड ब्रेकर्स से जुड़ी जानकारी
याचिका में अधिवक्ता उत्तम ने कहा कि 'रजनीश सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बावजूद उन्हें उपमहाधिवक्ता पद पर नियुक्ति दी गई है. बुधवार को मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट 30 दिन के भीतर शासन को नियुक्ति मामले में पुनर्विचार करने का आदेश दिया है. वहीं दूसरी ओर बघेल ने कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिलने की बात कही है'.