बिलासपुर: तेज रफ्तार कार ने गुरुवार को सड़क पर पैदल जा रही बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि एक बच्ची फुटबॉल की तरह कार से उछलकर दूर जा गिरी. जिसके कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में दूसरी बच्ची बाल बाल बची. अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया है. जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. सीपत पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार ड्राइवर की तलाश कर रही है.
मौत से परिवर सदमे में: गुड़ी गांव में रहने वाले प्रमोद रात्रे राजमिस्त्री का काम करता हैं. जिसकी 14 वर्षीय बेटी कक्षा आठवीं की छात्रा थी, जो गुरूवार को गांव में ही राशन दुकान पर गई थी. जिसके साथ उनके चाचा की बेटी भी थी. दोनों साथ में रोड के किनारे पैदल ही अपने घर वापस आ रहे थे. इसी दौरान बलौदाबाजार की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने सिमरन को अपनी चपेट में ले लिया. जिसकी वजह से उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसकी चचेरी बहन घटना से सदमे में है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने मुख्य रोड पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया था. घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार ने सहायता राशि दी जिसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ.
सीसीटीवी फुटेज में उछलती दिखी बच्ची: वीडियो फुटेज में कैप्चर हुआ यह हादसा इतना भयानक था कि बच्ची गाड़ी से काफी दूर जाकर गिरी. जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी तस्वीरें पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है.