बिलासपुर: सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. बिलासपुर की जिया खुटियारे ने दसवीं में 97.17 प्रतिशत लाकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है. जिया ने इसका श्रेय अपनी फैमिली और टीचर्स (Zia of Bilaspur topped in class 10th) को दिया है. जिया अपनी सफलता का मूल मंत्र हार्डवर्क, डेडिकेटेड कंटिन्यू स्टडी और रेगुलर रिवीजन को बताती हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE 10th result 2022: रायपुर की संस्कृति अग्रवाल ने किया टॉप, जानिए सक्सेस मंत्र
सेल्फ स्टडी से हासिल की सफलता: एग्जाम के समय जिया 7 से 8 घंटे की पढ़ाई करती थीं और सोशल प्लेटफार्म से दूर रहती थीं. सेल्फ स्टडी के जरिए ही उन्होंने ये सफलता हासिल (Zia of Bilaspur topped in class 10th) की है. जिया का सपना आगे डॉक्टर बनने का है. इसके लिए जिया बॉयो लेकर पढ़ाई कर रही हैं और नीट की भी तैयारी कर रही हैं. जिया ने बताया कि "परिवार को प्राउड फील कराकर खुश हूं. सफलता से परिजन भी खुश हैं."
10वीं सीबीएसई बोर्ड में कौन बना ऑल इंडिया टॉपर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) ने शुक्रवार को 10वीं क्लास (CBSE 10th result 2022) के नतीजे जारी किए. यह पहली बार है जब सीबीएसई ने एक ही दिन 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजे घोषित किए हैं. 10वीं में कुल 94.40 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए, जिनमें लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.21 प्रतिशत रहा, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.80 रहा. ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 90 प्रतिशत रहा. एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा के मयंक यादव ने 100% अंकों के साथ टॉप किया है. शामली की दीया नामदेव ने भी 100% अंक हासिल किए.
12वीं का कैसा रहा रिजल्ट: 12वीं बोर्ड में 13 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. इस वर्ष 12वीं कक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं. सीबीएसई की यह परीक्षा पास करने वालों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं. वहीं 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं. बुलंदशहर की तान्या सिंह और नोएडा की युवाक्षी विग ने 500 अंकों की परीक्षा में पूरे 500 अंक हासिल कर सीबीएसई की ओर से आयोजित 12वीं की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है.