बिलासपुर : खाते से 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाली जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगमाल चौक शाखा के कैशियर को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है और मामले की जांच मे जुटी है. जगमाल चौक स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मंडी शाखा से खातों से रुपए निकालकर गबन करने वाले के कैशियर को पुलिस ने पकड़ा है. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रदीप आर्या ने बताया कि '' कपिल नगर सरकंडा के रहने वाले हितेश सलूजा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जगमल चौक में मंडी शाखा में जून 2020 से प्रबंधक के पद पर तैनात है.उन्होंने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके शाखा में लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के अनियमितता सामने आई है.'' Cashier arrested for embezzling 80 lakhs
कैसी की धोखाधड़ी : कैशियर खुशबू शर्मा पति शशांक शर्मा 2014 से शाखा में कैशियर पर पदस्थ है. शाखा में खाताधारकों के द्वारा पैसा जमा करने और पैसा निकालने संबंधित काम उन्हीं के द्वारा किया जाता है. इस दौरान 2 नवंबर 2022 को शाखा के वाउचर हस्ताक्षर कराने दस्तावेज लेकर आई. जिसमें एक खाते में पांच हजार जमा करने की पर्ची और 15 हजार निकालने की पर्ची देखा. दोनों पर्ची पर हस्ताक्षर अलग-अलग दिखाई दिया. संदेह होने पर स्टेटमेंट चेक किया और कैशियर को बुलाकर अनियमितता के संबंध में जानकारी मांगा गया. तो कैशियर खुश्बू शर्मा के द्वारा खाताधारक के पैसे को पहले से निकालकर अपना उपयोग कर लेने की बात कही और हाथ में पासबुक में एंट्री कर देती थी. जिसे खाताधारक को गड़बड़ी का पता नहीं चल पाता था. इस गड़बड़ी के संबंध में अधिकारी ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया. जांच में उनके द्वारा बहुत से खाताधारकों के साथ 80 लाख की गड़बड़ी सामने आई.
Cashier Khushbu Sharma
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में नशेड़ी दुष्कर्मी गिरफ्तार
पूछताछ में हुआ खुलासा : पुलिस विवेचना के दौरान पूछताछ में पता चला कि '' कैशियर के द्वारा अपने सास-ससुर के कहने पर शाखा के खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी कर उनके पैसे को अपने पास रखकर पति शशांक शर्मा को देने और इस तरह धोखाधड़ी के काम को अंजाम देने की बात निकलकर कर आई. मामले में पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की पड़ताल कर तलाश कर रही है. पुलिस ने लिखित शिकायत पर धाराओं के तहत कैशियर को गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा हैं.'' Bilaspur crime news