बिलासपुर: जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे थे. लेकिन अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है. हालात पहले से कुछ बेहतर हैं. लेकिन इस बीच विशेषज्ञ अभी भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
डॉक्टरों का मानना है कि शहर में स्थिति पहले से तो बेहतर है. लेकिन अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि जरा सी भी लापरवाही लोगों को भारी पड़ सकती है. हाल ही में जिले में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य के करीब पहुंच चुकी थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस लेने लगा था. लेकिन अचानक बढ़े आंकड़ों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी. शहर में एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की पहचान की गई. जिसके बाद शहर में एक्टिव केस की संख्या 10 पहुंच गई. इसे देखते हुए डॉक्टर्स अभी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.
टला नहीं है खतरा: डॉ प्रमोद
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन ने ETV भारत से बातचीत करते हुए कहा कि, अभी खतरा टला नहीं है. डॉक्टर ने शहर में पाए गए हाल ही में कोरोना के नए मरीजों का उदाहरण देते हुए, लोगों को सतर्क रहने को रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि बाहर से आनेवाले लोगों के कारण आनेवाले दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ भी सकती है. लिहाजा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और जरूरी एहतियात बरतने में अभी भी कोताही नहीं बरतनी चाहिए.
SPECIAL : छत्तीसगढ़ में 1 फीसदी लोगों की भी नहीं हो पाई कोरोना जांच
एक नजर आंकड़ों पर:-
- एक्टिव केस की संख्या - 11
- अब तक ठीक होने वालों की संख्या -168
- पॉजिटिव पाए गए सैंपल -180
- निगेटिव पाए गए सैंपल -1 हजार 433
- रिजेक्ट किए गए सैंपल -1 हजार 266
- लंबित सैंपल - 94
- जिले में कोरोना से मौत- 3