बिलासपुर: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बुधवार रात गड्ढे में गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. इस केस में गुरुवार शाम मृतक के शव को थाने के सामने रखकर परिजनों ने प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन के बाद लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
इनके खिलाफ हुआ मामला दर्ज: पुलिस ने एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, सब इंजीनियर, ठेकेदार सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गुरुवार शाम मृतक के परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया था.
ऐसे हुई थी बुजुर्ग की मौत: दीनदयाल कॉलोनी के आगे अलका एवेन्यू के पास, सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. सड़क चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक सवार एक बुजुर्ग की गिरकर मौत हो गई. इस घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिला. मामले में चार लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bilaspur: बिलासपुर नगर निगम की लापरवाही, गड्ढे में गिरकर युवक की मौत
मृतक के बेटे का आरोप: मृतक के बेटे ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि "उसके पिता कृपाल सिंह बुधवार रात 8:30 बजे घर से डेयरी के काम से निकले थे. यहां मंगला के लोखंडी रेलवे फाटक जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए खोदे गए गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया था. इसी बीच रात में लौटते समय उसके पिता बाइक सहित इस गड्ढे में गिर गए. लोगों ने मेरे पिता को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाने का काम किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी"