बिलासपुर: बेलगहना थाना प्रभारी हेमंत सिंह के अनुसार "खैरझिटी के रहने वाले गेलन बाई गंधर्व ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 60 साल पहले उसके परदादा ससुर ने दूसरे समाज की महिला से शादी की थी. उस समय उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया था. लंबे समय के बाद भी उनका परिवार समाज से बाहर रहा. किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाया जाता था.
इसी दौरान महिला के बच्चों की शादी करने का समय आया तो महिला ने साल 2022 में समाज के अध्यक्ष और अन्य पद के सामाजिक पदाधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखी. जिसके बाद अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने उनके परिवार को समाज में शामिल कर लिया. उसके बाद रिश्तेदारों के घरों में कोई भी कार्यक्रम या आयोजन होता तो उसमे उनका परिवार शामिल होने लगे.
Bilaspur crime news : दस साल से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
समाज के सात लोगों को होती थी दिक्कत: बुजुर्ग के परिवार समाज में शामिल होने के बाद समाज के ही 7 लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. जो भी रिश्तेदार व उनके परिजन कार्यक्रम में शामिल हुआ करते थे तो वे उनके घर जाकर विरोध जताते थे, साथ ही उस परिवार को समाज से बाहर कर देने की धमकी भी देते थे. इसपर महिला ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत की. जिसपर एसपी ने बेलगहना थाने जाकर पुलिस में रिपोर्ट करने कहा. जिसके बाद रिपोर्ट पर 7 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा के तहत प्यारे गंधर्व, सोहन गंधर्व, मदन गंधर्व, पुरुषोत्तम, रामसेवक, गंगाराम, शिवराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है.