बिलासपुर: रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजारों रुपये ठगी का मामला सामने आया है. मामला सिविल लाइन थाना के जरहाभाठा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है, नौकरी के नाम पर साइबर ठगी की गई है. युवक एक वेबसाइट के जरिये नौकरी के लिए अप्लाई किया था. युवक ओएलएक्स पर नौकरी सर्च कर रहा था. जहां ठगों ने जॉब प्रोसेस को आगे बढ़ाने के नाम पर युवक से रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक भी भेजा. रजिस्ट्रेशन कराते ही बारी-बारी से खाते से 20 हजार निकाल लिए गए.
मिनटों में खाते से कट गया हजारों रुपये
युवक ने olx पर प्राइवेट बैंक में नौकरी की जानकारी देखी थी. जहां olx में ही दिए मोबाइल नंबर पर उसने फोन किया. फोन करने पर उसे shinejobsgreats.com में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया. जिसके बाद युवक के खाते से पहले 10 हजार डेबिट होने का मैसेज आया. इसके बाद 9996 रुपये एकाउंट से कट गए. बाद में वो नंबर भी बंद कर दिया गया, जिसपर युवक की बात हुई थी. जरहाभाठा निवासी संजय कुमार बंजारे को जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने इस बात की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. पुलिस अब इस मामले में साइबर एक्सपर्ट के माध्यम से मामले की जांच में जुट गई है.