ETV Bharat / state

बिलासपुर में कार ने राहगीर को रौंदा, ड्राइवर समेत कार सवार फरार - kota ganiari road accident

kota ganiari road accident बिलासपुर में एक कार ने राहगीर को रौंद दिया. घटना कोटा गनियारी मार्ग की है. जहां एक अनियंत्रित कार राहगीर को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी. इस हादसे के बाद कार सवार समेत ड्राइवर मौके से फरार हो गए. वहीं वक्त रहते राहगीर को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. बाद में 112 की टीम ने सूचना के बाद राहगीर को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत गंभीर है.Car trampled over a person in Bilaspur

बिलासपुर में कार ने राहगीर को रौंदा, ड्राइवर समेत कार सवार फरार
बिलासपुर में कार ने राहगीर को रौंदा, ड्राइवर समेत कार सवार फरार
author img

By

Published : Oct 20, 2022, 2:15 PM IST

बिलासपुर : कोटा गनियारी मार्ग पर (Bilaspur kota ganiari road) सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित कार ने रौंदा दिया. जिससे सड़क पर चल रहे व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. वहीं कार चालक फरार है.

बिलासपुर से कोटा मुख्य मार्ग गनियारी के पास भेन रोड पर कार क्रमांक नं CG 07 MB 5315 बिलासपुर से कोटा की तरफ आ रही थी. इसी दौरान गनियारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर वह सड़क किनारे पैदल चल रहे एक अज्ञात व्यक्ति को रौंदते हुए गड्ढे में जा घुसी. कार में तीन लोग सवार थे. जिनमें एक महिला भी (Car trampled over a person in Bilaspur)थी.

ये भी पढ़ें - बाप बेटी से लाखों की ठगी, मेडिकल ऑफिसर बनाने का दिया था झांसा

कार चालक और सवार फरार : कार राहगीर को टक्कर मारते हुए गड्ढे में घुस गई. इस घटना के बाद चालक फरार हो गया वहीं कार सवार लोगों को गंभीर चोटे नहीं आई. इसके कुछ देर बाद कार सवार भी मौका देकर भाग गए. घायल व्यक्ति को कोटा थाना डायल 112 के आरक्षक आशीष वस्त्रकार और पायलट महेश साहू ने गनियारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं.kota ganiari road accident

बिलासपुर : कोटा गनियारी मार्ग पर (Bilaspur kota ganiari road) सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति को अनियंत्रित कार ने रौंदा दिया. जिससे सड़क पर चल रहे व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. वहीं कार चालक फरार है.

बिलासपुर से कोटा मुख्य मार्ग गनियारी के पास भेन रोड पर कार क्रमांक नं CG 07 MB 5315 बिलासपुर से कोटा की तरफ आ रही थी. इसी दौरान गनियारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर वह सड़क किनारे पैदल चल रहे एक अज्ञात व्यक्ति को रौंदते हुए गड्ढे में जा घुसी. कार में तीन लोग सवार थे. जिनमें एक महिला भी (Car trampled over a person in Bilaspur)थी.

ये भी पढ़ें - बाप बेटी से लाखों की ठगी, मेडिकल ऑफिसर बनाने का दिया था झांसा

कार चालक और सवार फरार : कार राहगीर को टक्कर मारते हुए गड्ढे में घुस गई. इस घटना के बाद चालक फरार हो गया वहीं कार सवार लोगों को गंभीर चोटे नहीं आई. इसके कुछ देर बाद कार सवार भी मौका देकर भाग गए. घायल व्यक्ति को कोटा थाना डायल 112 के आरक्षक आशीष वस्त्रकार और पायलट महेश साहू ने गनियारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही हैं.kota ganiari road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.