बिलासपुर: शहर का सिंधी कॉलोनी कस्तूरबा नगर के रहने वाले शंकरलाल रविवार को अपने मामा के घर सकरी अटल आवास गया हुआ था. इसी दौरान वहां से वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसकी एक्टिवा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्टिवा पर सवार शंकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी सकरी थाने में दी. साथ ही एंबुलेंस को भी कॉल किया. लेकिन एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही शंकर की मौत हो गई. Car hit young man in Bilaspur
कार चालक फरार: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को इसकी सूचना दी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. आरोपी कार चालक फरार है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है. सीसीटीवी की मदद भी ली जा रही है. road accident in Bilaspur
कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 4 की मौत
बीते दिन हुए सड़क हादसों पर नजर
27 दिसंबर को धमतरी में भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. घटना नगरी इलाके में हई. मृतकों का नाम रिषभ मंडावी और अभय नाग बताया गया Death in road accident in Dhamtari नगरी से धमतरी की तरफ जाने के दौरान उनकी बाइक डेविड ढाबा के पास खड़ी टिप्पर में जा घुसी. जिससे मौके पर ही दोनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई.
इससे पहले 25 दिसंबर को कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र के जुनवानी रोड पर हाइटेक बस स्टैंड के पास एक्सीडेंट हुआ. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. तीन घायल हो गए. दो बाइक के टकराने के बाद हादसा हुआ.
Bijapur News रायपुर से बीजापुर आ रही बस का एक्सीडेंट, 3 की मौत
25 दिसंबर को ही रायपुर से बीजापुर जा रही कुशवाह ट्रेवल्स की बस रविवार को नेशनल हाईवे पर बांगापाल के करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें 3 यात्रियों की मौत हो गई. बस रात में रायपुर से आ रही थी. सुबह 6 बजे बीजापुर पहुंचना था लेकिन उससे पहले तड़के 4.30 बजे के करीब ये हादसा हो गया.
कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में कार गिरने से 4 की मौत
24 दिसबंर को प्रयागराज से वापसी के दौरान गाड़ी कवर्धा में खाई में पलट गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. इलाहाबाद से अस्थि विसर्जन कर लौटने के दौरान दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की जिंदगी चली गई. मृतकों में 3 महिलाएं और 1 पुरुष थे. Tragic road accident in Chhattisgarh