बिलासपुर: रेलवे बिलासपुर के सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों और लाभार्थियों के चिकित्सा पहचान-पत्र को देशव्यापी स्तर पर उपयोगी बनाने डिजीटलीकरण किया जा रहा है. जिसके लिए एकीकृत मेडिकल आईडी (UMID) कार्ड ऑनलाइन जारी किया जा रहा है.दरअसल, अधिकांश कर्मचारियों की एकीकृृत मेडिकल आईडी कार्ड जारी की जा चुकी है. जिन सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने एकीकृत मेडिकल आईडी कार्ड अभी तक जारी नहीं कराया है, उनकी सुविधा के लिये मंडल के कोरबा, चांपा, रायगढ़, मनेन्द्रगढ़ और शहडोल स्टेशनों में विभिन्न जगहों पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है.
कैंप की जगह विवरण इस प्रकार है-
- 11 एवं 12 जनवरी 2021 को रिक्रेसन क्लब मंजिल स्कूल कोरबा
- 12 जनवरी 2021 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय चांपा
- 19 एवं 20 जनवरी 2021 को व्हीआईपी रूम रेलवे स्टेशन रायगढ़
- 28 एवं 29 जनवरी 2021 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक कार्यालय मनेन्द्रगढ़
- 04 एवं 05 फरवरी 2021 को अनुभाग कार्मिक कार्यालय शहडोल
रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों को सूचित किया है कि वे सभी दस्तावेज के साथ संबंधित स्थानों पर उपस्थित होकर अपना एकीकृत मेडिकल आईडी कार्ड जारी करा लें.
आवश्यक दस्तावेज-
- नवीनीकृत पीपीओ (सेवानिवृत्त कर्मचारी/आश्रित पारिवारिक सदस्य)
- नवीन पेंशन स्लीप (सेवानिवृत्त कर्मचारी/पारिवारिक पेंशनभोगी)
- मेडिकल कार्ड (सभी का)
- पासपोर्ट साइज (सभी का)
- आधार कार्ड (सभी का)
- पेनकार्ड (सेवारत/सेवानिवृत्त कर्मचारी)
- मोबाइल नं.
- हस्ताक्षर (सेवारत/सेवानिवृत्त कर्मचारी)