बिलासपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संंक्रमण को देखते हुए प्रदेश में आवाजाही बंद कर दी गई है. इससे प्रदेश के बस मालिकों की हालत खस्ता हो गई है. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संंक्रमण से यात्री बस सेवा बंद हो गई है. वहीं आर्थिक संकट से जूझ रहे बस मालिक संघ मंगलवार को विधायक शैलेष पांडेय से मुलाकात की. उन्होंने बस मालिकों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री से बाद कर कुछ हल जरूर निकालेंगे.
बस मालिकों ने विधायक को बताई सम्सया
दरअसल बस मालिकों को टैक्स, बीमा और फाइनेंस की राशि चुकाने में परेशानी हो रही. जिससे उन्होंने अपनी सम्सया विधायक को बताई है. बस यूनियन के सदस्यों का कहना है की पूरे सीजन में कुछ कमाई नहीं हुई है. मार्च से बसें बंद हैं. बस मालिकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. जिसको लेकर टैक्स में छूट की मांग की है.
कैबिनेट की बैठक में होगा फैसला
विधायक शैलेष पांडेय ने बस मालिकों की मांग को परिवहन सचिव को अवगत कराया है. जिस पर परिवहन सचिव ने मामले को कैबिनेट की बैठक में रखने की बात कही है.
कब और कैसे होगा कोरोना खत्म
बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की आर्थिक हालत खराब हो रही है. इससे मीडिल क्लास के लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार भी लोगों को कई तरीके से मदद करने की कोशिश कर रही है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं होसका है कि कोरोना से कब और कैसे छुटकारा मिल सकेगा. लोग अपने तरिकों से कोरोना को खत्म करने के लिए कई उपय भी कर रहे हैं.