ETV Bharat / state

bus accident in bilaspur : केंदा घाट में बस पेड़ से टकराई, यात्रियों को आई चोटें - बेलगहना पुलिस

Bilaspur bus accident बिलासपुर के केंदा घाट के पास बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस अनियंत्रित होकर घाट के एक पेड़ से जा टकराई.जिसमें यात्रियों को चोटें आई है. डायल 112 की टीम ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है.बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के बाद बस अनियंत्रित हुई.

केंदा घाट में बस पेड़ से टकराई, यात्रियों को आई चोटें
केंदा घाट में बस पेड़ से टकराई, यात्रियों को आई चोटें
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 2:02 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 2:28 PM IST

बिलासपुर : जिले के कोटा बेलगहना के रतनपुर से आगे केन्दा घाट पर एक बस के चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा (Bus collides with tree at Kenda Ghat in Bilaspur ) टकराई. जिससे चार यात्री घायल हो गए. हालांकि की घटना मामूली थी. पेड़ में बस टकराकर रूकने से बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना सुबह की बताई जा रही (Bilaspur bus accident ) है.

केंदा घाट में बस पेड़ से टकराई, यात्रियों को आई चोटें

कहां आ रही थी बस : इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही राजधानी बस केन्दा घाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. बस में तकरीबन 25 से 30 यात्री सवार थे. जिसमें 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई है. कुछ लोगों के अनुसार ड्राइवर को झपकी आई. जिससे यह घटना हुई.

पुलिस ने घायलों की मदद की : इसकी सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस और रतनपुर थाना की डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद बेलगहना चौकी पुलिस और 112 की टीम ने घायलों की मदद की. बाकी यात्रियों को दूसरी बस से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.Bilaspur bus accident

बिलासपुर : जिले के कोटा बेलगहना के रतनपुर से आगे केन्दा घाट पर एक बस के चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा (Bus collides with tree at Kenda Ghat in Bilaspur ) टकराई. जिससे चार यात्री घायल हो गए. हालांकि की घटना मामूली थी. पेड़ में बस टकराकर रूकने से बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना सुबह की बताई जा रही (Bilaspur bus accident ) है.

केंदा घाट में बस पेड़ से टकराई, यात्रियों को आई चोटें

कहां आ रही थी बस : इलाहाबाद से बिलासपुर आ रही राजधानी बस केन्दा घाट के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. बस में तकरीबन 25 से 30 यात्री सवार थे. जिसमें 4 यात्रियों को मामूली चोटें आई है. कुछ लोगों के अनुसार ड्राइवर को झपकी आई. जिससे यह घटना हुई.

पुलिस ने घायलों की मदद की : इसकी सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस और रतनपुर थाना की डायल 112 को दी गयी. जिसके बाद बेलगहना चौकी पुलिस और 112 की टीम ने घायलों की मदद की. बाकी यात्रियों को दूसरी बस से बिलासपुर के लिए रवाना किया गया है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.Bilaspur bus accident

Last Updated : Oct 19, 2022, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.