बिलासपुर : तारबाहर थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. जिसमें 2 ट्रेडिंग के काम करने वाले युवक और एक बैंककर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज हुआ है.रिपोर्ट में बताया गया है कि तीनों ने युवकों के बैंक खाते खुलवाकर करीब 1 साल में सट्टे के 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन उसमें किया है. वहीं खाताधारक युवकों को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे आरोपियों ने फंसाया: तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि '' विद्या नगर के रहने वाले अभय सिंह राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. वह बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र है. जो एक साल पहले जून 2022 में उसकी मुलाकात अपने दोस्त के माध्यम से सार्थक भैंसवाड़े और गौरव चौधरी से हुई थी. दोनों ने उसे और उसके दोस्त क्षितिज भारद्वाज को ट्रेडिंग में रुपए लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया.जिस पर वह उनके झांसे में आ गए. दोनों उनके साथ मिलकर काम करने लग गए.''
बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कहा गया : अभय को लेनदेन के लिए कुछ बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए कहा गया. जिसके बाद उसने अपने दोस्त क्षितिज,चंदन,अनिकेत, ऋतिक,करण और शीतल,लवी राज सहित 6 से 7 लोगों का व्यापार विहार आईसीआईसीआई बैंक खाता खुलवाया. ये सारे खाते जय दुबे के माध्यम से खोले गए. उसके बाद उन लोगों से गौरव ने धोखे से ओटीपी नंबर ले लिया. इसके बाद फर्जी कंपनी बनाकर सभी से डॉक्यूमेंट्स इकट्टा कर लिए. सभी लोगों को लगा कि कंपनी के लिए पेपर दे रहे हैं.लेकिन ये सारा कुछ झूठ था. दरअसल सार्थक और गौरव सटोरिये थे.जिन्होंने बैंक अकाउंट में ऑनलाइन सट्टे का लेनदेन करना शुरु किया. लेकिन लेनदेन का किसी को जानकारी भी नहीं दी. इसके बाद बैंककर्मी जय दुबे का फोन प्रार्थियों के पास आया जिसमें बैंक अकाउंट की पुलिस जांच होने की बात कही गई. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
1- GPM News : जंगलों में लगी भीषण आग, वन विभाग ने आग पर पाया काबू
2- 18 किलो गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
3-अब चलती ट्रेन में भी मिलेगा टिकट और रिजर्वेशन जानिए कैसे
कितने का हुआ है लेनदेन : एक साल के भीतर सभी युवकों के बैंक अकाउंट में 50 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया गया. जिसकी जानकारी होने पर जीएसटी विभाग जांच में जुटी है. बैंक कर्मियों को फोन कर जांच की जानकारी नोटिस भेजा गया है. फिलहाल प्रार्थी ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी जैसे मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है.