बिलासपुर: बिलासपुर शहर में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. महादेव एप से सट्टा खिलाने वालों का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. खाईवाल सहित सात सटोरियों को तोरवा पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली है. सटोरियों के पास से लाखों रुपये नकद और इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की गई है.
यह भी पढ़ें: भिलाई में शातिर ठग गिरफ्तार, 30 लाख का किया था ठगी
सटोरियों पर पुलिस की कार्रवाई: थाना प्रभारी फैजूल शाह ने बताया कि बिलासपुर के देवरीखुर्द स्थित बूटापारा सड़क के पास एक झोपड़ीनुमा मकान में ऑनलाइन महादेव एप में सट्टा खिलाया जा रहा था. इसकी जानकारी प्रभारी ने एसएसपी पारुल माथुर को दी. जिनके निर्देश पर प्रभारी फैजुल शाह, अशोक कश्यप,अनुप किन्डो सहित उनकी टीम ने घेराबंदी करते हुए उस मकान में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को लैपटॉप और मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ लिया.
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने दुर्ग के खाईवाल मनीष सोनवानी द्वारा ऑनलाइन सट्टा चलाने की बात पुलिस को बताया. देर रात पुलिस ने दुर्ग में दबिश देकर खाईवाल सोनवानी को पकड़कर उनकी निशानदेही पर तीन अन्य सटोरियों को पकड़ लिया.
पकड़े गये सटोरियों के नाम
- युगल साहू, जरहागांव
- चंदन साहू, धरमपुरा, मुंगेली,
- हेमराज निषाद,अरसी बोरी दुर्ग,
- मनीष सोनवानी, लिटिया बोरी दुर्ग,
- चिरंजीवी निषाद, दबलघोर बेमेतरा,
- अनिल कुमार निषाद, अरसीबोरी दुर्ग
- खोम लाल वर्मा, लिटिया बोरी दुर्ग
सटोरियों के कब्जे से लाखों रुपये नकद बरामद: पकड़े गए इन सटोरियों के कब्जे से 2 लाख 47 हजार रुपये 6 लैपटॉप 10 मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने खाईवाल के बैंक खाते में जमा 1 लाख 5 हजार जब्त किया है. दुर्ग का खाईवाल मनीष अपने अंडर काम कर रहे हर आदमी को ऑनसाइन सट्टा खिलाने के लिए पैसे दे रहा था. वहीं खाईवाल को 8% मिलता था.