बिलासपुर: शुक्रवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए जा रहे कार्यकर्ताओं की बस बिलासपुर के बेलतरा क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई. दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज और अपोलो अस्पताल में चल रहा है. इनसे मिलने शुक्रवार शाम केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह पहुंची.
परिवार वालों को मदद का दिया आश्वासन: दरअसल, घायलों का हालचाल जानने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल अपोलो अस्पताल पहुंचे. घायलों के परिवार वालों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा किये गए सहायता की घोषणा की जानकारी दी.
ऐसे हुआ हादसा: प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों से भाजपा कार्यकर्ता पीएम मोदी की सभा में शामिल होने रायपुर पहुंच रहे थे. अंबिकापुर सरगुजा के भाजपा कार्यकर्ता भी रैली में शामिल होने बस पर सवार होकर जा रहे थे. तभी बिलासपुर के बेलतरा क्षेत्र में उनकी बस हादसे का शिकार हो गई. बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका इलाज बिलासपुर के सिम्स मेडिकल कॉलेज और अपोलो अस्पताल में चल रहा है.
ड्राइवर को नींद आने के कारण हुआ हादसा: घायलों से मिलने पहुंचे नेताओं ने घायलों के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही घायलों का हालचाल जाना. इस दौरान घायलों ने बताया कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. केंद्रीय मंत्री के साथ बेलतरा विधायक रजनीश सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी अपोलो अस्पताल पहुंचे थे
घायलों का इलाज बेहतर ढंग से किया जा रहा है. घायलों का इलाज बेहतर ढंग से आगे भी चलता रहेगा. भाजपा की ओर से हर संभव प्रयास कर उनकी सहायता की जाएगी. -रेणुका सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री
राज्य सरकार और भाजपा ने आर्थिक मदद की घोषणा की: बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त की जानकारी लगने के बाद मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की. सीएम बघेल ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा की है. इसके अलावा प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष अरुण साव भी पार्टी की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपए सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है. राज्य सरकार ने बेहतर इलाज के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित कर दिया है. इसके साथ ही भाजपा भी घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचकर हर संभव सहायता देने की बात कह रही है.