गौरेला पेंड्रा मरवाही : छत्तीसगढ़ में चुनावी वर्ष चल रहा है ,नवंबर दिसम्बर माह में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं ,जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अब चुनावी मोड में आ गई है. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमले शुरू कर दिए हैं. इसी को लेकर सोमवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में किसान जनाक्रोश रैली एवं सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश के किसान मोर्चा के अध्यक्ष पवन साहू मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए.
राहुल और प्रियंका गांधी को कहा बंटी बबली : पवन साहू ने कांग्रेस सरकार पर न सिर्फ हमला किया बल्कि इस दौरान उनकी जुबान भी फिसली. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पागलों की सरकार करार देते हुए राहुल गांधी को पागलों की तरह दाढ़ी बनाकर घूमने वाला कहते हुए बंटी कह दिया. वहीं प्रियंका गांधी को बबली कहा. वहीं प्रियंका गांधी के बारे में कहा कि उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति का ज्ञान नहीं इसलिए वह बबली है.'' इसके बाद किसान नेता से पूछा गया कि उन्होंने मंच से ऐसा क्यों कहा तो उन्होंने इस पर अपनी सफाई भी दे डाली.
अरुण साव ने भी जमकर बोला हमला : भाजपा के किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान जनाक्रोश कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस की सरकार पर जमकर हमला किया. कांग्रेस की भूपेश सरकार को निकम्मी और किसान को ठगने वाली सरकार कहा. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने 2 दिन पहले हुए कांग्रेस के महा अधिवेशन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि '' इस अधिवेशन में कांग्रेस अपने नेताओं के प्रति चाटुकारिता की पराकाष्ठा देखने को मिली. जहां डेढ़ किलोमीटर लंबी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने अपने महासचिव प्रियंका गांधी के लिए डेढ़ किलोमीटर लंबी फूलों की चादर बिछाई. कांग्रेस किस तरह का छत्तीसगढ़ गढ़ रही है समझ नहीं आ रहा है. कांग्रेस की भूपेश सरकार ने सभी वर्गों के साथ धोखा दिया है.''
ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नवदुर्गा का रूप धारण कर जताया विरोध
अरुण साव ने कहा कि '' छत्तीसगढ़ में साल 2018 में राहुल गांधी आए थे.सोनिया गांधी आई थी.उन्होंने अपने चुनावी वादों में किसानों की आय बढ़ाने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और एमएसपी बढ़ाने समेत हर जिले में फूड प्रोसेसिंग फ्लांट खोलने का वादा किया था.लेकिन आज तक छत्तीसगढ़ में किसी भी वर्ग के लिए कोई काम नहीं हुआ है. भूपेश सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ वादा खिलाफी की है.'